बाबा ऐसी कृपा हो मेरा जीवन सफल हो लिरिक्स Baba Aisi Kripa Ho Lyrics - Khatu Shyam Bhajan

बाबा ऐसी कृपा हो मेरा जीवन सफल हो लिरिक्स Baba Aisi Kripa Ho Lyrics, Khatu Shyam Ji Bhajan by Sanjeev Sharma



बाबा ऐसी कृपा हो,
मेरा जीवन सफल हो,
तेरे चरणों में बीते,
ये दिन और रात,
बनकर सेवक मैं तेरा,
करूँ निसदिन में सेवा,
मेरे सर पर,
सदा हो तेरा हाथ,
ओ श्याम, मेरे श्याम।

धूल तेरे चौखट की लेकर,
माथे तिलक लगाऊँ,
असुवन की धारा से बाबा,
तेरे चरण पखारूँ,
रहूं मैं तेरा होके,
सारा सुध बुध खोके,
नाम तेरा पुकारूँ मेरे श्याम,
बनकर सेवक मैं तेरा,
करूँ निसदिन में सेवा,
मेरे सर पर,
सदा हो तेरा हाथ,
ओ श्याम, मेरे श्याम।

मनमोहन मेरा श्याम सलौना,
निसदिन तुझको निहारूं,
तेरी दया से ओ साँवरिया,
ऐसी कृपा मैं पाऊँ,
रहे जब तक ये प्राण,
करूँ तेरा ही ध्यान,
तेरी सेवा में बीते दिन रात,
बनकर सेवक मैं तेरा,
करूँ निसदिन में सेवा,
मेरे सर पर,
सदा हो तेरा हाथ,
ओ श्याम, मेरे श्याम।

भाव भजन ही पास हैं मेरे,
साथ जो मैं हूँ लाया,
संजीव पुष्पों की वर्षा कर,
तुझको रिझाने आया,
नाचूं तेरे भवन,
होक तुझमे मगन,
सारा जीवन बीता दूँ तेरे नाम,
बनकर सेवक मैं तेरा,
करूँ निसदिन में सेवा,
मेरे सर पर,
सदा हो तेरा हाथ,
ओ श्याम, मेरे श्याम।

बाबा ऐसी कृपा हो,
मेरा जीवन सफल हो,
तेरे चरणों में बीते,
ये दिन और रात,
बनकर सेवक मैं तेरा,
करूँ निसदिन में सेवा,
मेरे सर पर,
सदा हो तेरा हाथ,
ओ श्याम, मेरे श्याम। 






Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।

Harshit Jain

आपका स्वागत है "Yt Krishna Bhakti" में, जहां आपको भगवान से जुड़ी जानकारी, मधुर भजन, इतिहास और मंत्रों का अद्भुत संग्रह मिलेगा। मेरा नाम "Harshit Jain" है, और इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको भगवान के भजन, उनके इतिहास, और उनके मंत्रों के बोल उपलब्ध कराना है। यहां आप अपने पसंदीदा भजनों और गायक के अनुसार भजन खोज सकते हैं, और हर प्रकार की धार्मिक सामग्री प्राप्त कर सकते हैं। आओ, इस भक्ति यात्रा में हमारे साथ जुड़े और भगवान के नाम का जाप करें।

🎯 टिप्पणी दें

आपको भजन कैसा लगा हमे कॉमेंट करे। और आप अपने भजनों को हम तक भी भेज सकते है। 🚩 जय श्री राम 🚩

Previous Post Next Post