यशोदा के छैया आजा, कदम के नीचे
कदम के नीचे, कदम के नीचे
यशोदा के छैया आजा, कदम के नीचे
मोर मुकुट सिर लहरा लेवे
तू लट लटकाजा कदम के नीचे
कदम के नीचे...
कोयलिया सी कूक कूक के
मोहि बुला जा कदम के नीचे
कदम के नीचे...
दधि बेचन मैं घर से निकसी
तू डगर में अाजा कदम के नीचे
कदम के नीचे...
हरे बांस की बाँसुरिया तेरी
तू मधुर बजाजा कदम के नीचे
कदम के नीचे...
बूंदन बरसे कारी कावरिया
तनक उड़ा जा कदम के नीचे
कदम के नीचे...
पनघट पे मैं नाहीवे जाऊ
तू जमुना पे आजा कदम के नीचे
कदम के नीचे...
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।