सुखी मेरा परिवार है लिरिक्स Sukhi Mera Parivaar Hai Ye Tera Upkaar Hai Lyrics

सुखी मेरा परिवार है ये तेरा उपकार है



सुखी मेरा परिवार है ये तेरा उपकार है,
मेरे घर का इक इक पत्थर तेरा कर्ज धार है,

देख गरीबी हम गबराए हम रेहते थे परेशान जी,
किस्मत हमको लेके गई थी फिर मैया के धाम जी,
नजर पड़ी मेरी मैया की भरा पड़ा भंडार है,
सुखी मेरा परिवार है ये तेरा उपकार है,

दभी पड़ी है झोपडी मैया के एहसान से,
भरी पड़ी है कुटियाँ मेरी बस माँ के समान से,
जब भी माँगा मैया से किया नही इंकार है,
मेरे घर का इक इक पत्थर तेरा कर्ज धार है,
सुखी मेरा परिवार है ये तेरा उपकार है,

जब जब संकट आता है माँ के आगे रोते है,
हम तो इसके भरोसे जी खुटी तान के सोते है,
हर पल करती रखवाली ये बन के पेहरे दार है
मेरे घर का इक इक पत्थर तेरा कर्ज धार है,
सुखी मेरा परिवार है ये तेरा उपकार है,

मैया जी का दिल देखा दिल की बड़ी दिलदार है,
इस परिवार को ये समजे खुद का ही परिवार है,
ज्यदा से ज्यदा वनवारी हम से करती प्यार है,
मेरे घर का इक इक पत्थर तेरा कर्ज धार है,
सुखी मेरा परिवार है ये तेरा उपकार है



श्रेणी : दुर्गा भजन




मेरे पूरे परिवार को बहुत पसन्द है ये Matarani Motivational Bhajan ~ Navratri Bhajan~Saurabh Madhukar

सुखी मेरा परिवार है ये तेरा उपकार है, मेरे घर का इक इक पत्थर तेरा कर्ज धार है, देख गरीबी हम गबराए हम रेहते थे परेशान जी, किस्मत हमको लेके गई थी फिर मैया के धाम जी, sukhee mera parivaar hai ye tera upakaar hai, mere ghar ka ik ik patthar tera karj dhaar hai, dekh gareebee ham gabarae ham rehate the pareshaan jee, kismat hamako leke gaee thee phir maiya ke dhaam jee,

Harshit Jain

आपका स्वागत है "Yt Krishna Bhakti" में, जहां आपको भगवान से जुड़ी जानकारी, मधुर भजन, इतिहास और मंत्रों का अद्भुत संग्रह मिलेगा। मेरा नाम "Harshit Jain" है, और इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको भगवान के भजन, उनके इतिहास, और उनके मंत्रों के बोल उपलब्ध कराना है। यहां आप अपने पसंदीदा भजनों और गायक के अनुसार भजन खोज सकते हैं, और हर प्रकार की धार्मिक सामग्री प्राप्त कर सकते हैं। आओ, इस भक्ति यात्रा में हमारे साथ जुड़े और भगवान के नाम का जाप करें।

🎯 टिप्पणी दें

आपको भजन कैसा लगा हमे कॉमेंट करे। और आप अपने भजनों को हम तक भी भेज सकते है। 🚩 जय श्री राम 🚩

Previous Post Next Post