सांवरिया दर्श दिखा जाना
कभी अपने भक्त्त के घर घर भी,
सांवरिया दरश दिखा जाना,
कभी अपने भक्त्त के घर घर भी,
सांवरिया दरश दिखा जाना,
में आता रहता दर तेरे,
कभी मेरे घर भी आ जाना,
कभी अपने भक्त्त के घर घर भी,
सांवरिया दरश दिखा जाना,
जीवन बगिया को सजाते हो,
फूलो सा तुम महकाते हो,
मेरे कोमल मन को चुराते हो,
फिर दूरी कैसी बनाते हो,
सुख दुख तेरी ही देन यहाँ,
मेरे मन के विकार मिटा जाना,
में आता रहता दर तेरे,
कभी मेरे घर भी आ जाना,
पलके ये बिछाई ये राहों में,
तेरी झांकी सजाई हांथो से,
सोचा करताें मैं खाबों में,
आके बस जाओ सांसो में,
धड़कन से निकले नाम तेरा,
मुझको भी अपना बना जाना,
में आता रहता दर तेरे,
कभी मेरे घर भी आ जाना,
असुवन की धारा को बहने दो,
तेरे दिल को जरा पिघलने दो,
किस्मत को बनाने वाले हो,
किस्मत को आज सवरने दो,
राकेश चरणों का दास तेरा,
हर जन्म साथ निभा जाना,
प्रीतक चरणों का दास तेरा,
हर जन्म साथ निभा जाना,
में आता रहता दर तेरे,
कभी मेरे घर भी आ जाना,
श्रेणी : खाटू श्याम भजन
सांवरिया दर्श दिखा जाना लिरिक्स | Sawariya Darsh Dikha Jana Lyrics | Sad Shyam Bhajan 2021 | Prateek Mishra
कभी अपने भक्त्त के घर घर भी, सांवरिया दरश दिखा जाना, कभी अपने भक्त्त के घर घर भी, सांवरिया दरश दिखा जाना, में आता रहता दर तेरे, कभी मेरे घर भी आ जाना, kabhee apane bhaktt ke ghar ghar bhee, saanvariya darash dikha jaana, kabhee apane bhaktt ke ghar ghar bhee, saanvariya darash dikha jaana, mein aata rahata dar tere, kabhee mere ghar bhee aa jaana,