तेरी दया का मैं हूँ भिखारी
तेरी दया का मैं हूँ भिखारी,
हार के आया बाबा शरण तिहारी,
तेरी दया का मैं हूँ भिखारी,
हार के आया बाबा शरण तिहारी,
तेरी दया का मैं हूँ भिखारी...
हार गया था तुमने जिताया,
रोते हुए को हसना सिखाया,
खुशियों से भर दी तूमने झोली हमारी,
तेरी दया का हूँ मैं भिखारी,
हार के आया बाबा शरण तिहारी,
तेरी दया का मैं हूँ भिखारी...
हर पल सांवरिया तुझको ही ध्याऊँ,
चरणों में तेरे शीश झुकाऊँ,
सर पे सदा ही रहती दया ये तुम्हारी,
तेरी दया का हूँ मैं भिखारी,
हार के आया बाबा शरण तिहारी,
तेरी दया का मैं हूँ भिखारी...
थामे गरीब तूने सेठ बनाया,
ज़मी से उठा के मुझको,
फलक पे बिठाया,
एहसान तेरा मुझपे है बड़ा भारी,
तेरी दया का हूँ मैं भिखारी,
हार के आया बाबा शरण तिहारी,
तेरी दया का मैं हूँ भिखारी...
ना भूल पाऐं उपकार तेरा,
जीतू और देव करते गुणगान तेरा,
तूने निभाई बाबा अपनी ये यारी,
तेरी दया का हूँ मैं भिखारी,
हार के आया बाबा शरण तिहारी,
तेरी दया का मैं हूँ भिखारी...
तेरी दया का मैं हूँ भिखारी,
हार के आया बाबा शरण तिहारी,
तेरी दया का मैं हूँ भिखारी,
हार के आया बाबा शरण तिहारी,
तेरी दया का मैं हूँ भिखारी...
श्रेणी : खाटू श्याम भजन
तेरी दया का मैं हूँ भिखारी | Teri Daya Ka | Soulful Shyam Bhajan | by Jeetu Mali | Audio
तेरी दया का मैं हूँ भिखारी, हार के आया बाबा शरण तिहारी, तेरी दया का मैं हूँ भिखारी, हार के आया बाबा शरण तिहारी, तेरी दया का मैं हूँ भिखारी, हार गया था तुमने जिताया, रोते हुए को हसना सिखाया, teree daya ka main hoon bhikhaaree, haar ke aaya baaba sharan tihaaree, teree daya ka main hoon bhikhaaree, haar ke aaya baaba sharan tihaaree, teree daya ka main hoon bhikhaaree, haar gaya tha tumane jitaaya, rote hue ko hasana sikhaaya,