तेरे नाम के पागल हैं
तेरे नाम के पागल हैं हमे दुनिया की परवाह नहीं,
तुमको पाके इस जीवन की अब तो कोई चाह नहीं,
तेरे नाम के पागल हैं ...............
श्याम का प्रेमी होना प्यारे छोटी बात नहीं है,
श्याम प्रेम से बढ़के दूजी कोई सौगात नहीं है,
श्याम प्रेम से बढ़के जग में कोई सौगात नहीं है,
तुमको पाके इस जीवन की अब तो कोई चाह नहीं,
तेरा साथ मिला हमको किसी और के साथ की चाह नहीं,
तुमको पाके इस जीवन की अब तो कोई चाह नहीं,
तेरे नाम के पागल हैं ...............
हर दिन हर पल तेरे प्रेम की मस्ती चढ़ जाए,
तेरे कीर्तन भजन बिना हमें और ना कुछ भी भाये,
तुमको पाके इस जीवन की अब तो कोई चाह नहीं,
तेरा रंग चढ़ा हम पे किसी और रंग की चाह नहीं,
तुमको पाके इस जीवन की अब तो कोई चाह नहीं,
तेरे नाम के पागल हैं ...............
श्याम से रिश्ता जोड़ के मोहित मालामाल हुए हैं,
श्याम के थोड़ा करीब आके हम निहाल हुए हैं,
तुमको पाके इस जीवन की अब तो कोई चाह नहीं,
हमें इतना मिला सम्मान किसी और मान की चाह नहीं,
तुमको पाके इस जीवन की अब तो कोई चाह नहीं,
तेरे नाम के पागल हैं ...............
श्रेणी : कृष्ण भजन
तेरे नाम के हम तो पागल है | तेरे प्यार के हम तो घायल है | Bhavika (Pagli)
तेरे नाम के पागल हैं हमे दुनिया की परवाह नहीं, तुमको पाके इस जीवन की अब तो कोई चाह नहीं, तेरे नाम के पागल हैं, श्याम का प्रेमी होना प्यारे छोटी बात नहीं है, श्याम प्रेम से बढ़के दूजी कोई सौगात नहीं है, tere naam ke paagal hain hame duniya kee paravaah nahin, tumako paake is jeevan kee ab to koee chaah nahin, tere naam ke paagal hain, shyaam ka premee hona pyaare chhotee baat nahin hai, shyaam prem se badhake doojee koee saugaat nahin hai,