उलझी लट सुलझा जियो रे मोहन

उलझी लट सुलझा जियो रे मोहन



उलझी लट सुलझा जइयो रे मोहन मेरे हाथों मेहंदी लगी।
मेरे हाथों में मेहंदी लगी प्यारे मोहन।।

सीस का टीका गिर गया मोहन,
अपने हाथों पहना जइयो रे मोहन,मेरे हाथों मेहंदी लगी।।

गले का हरवा गिर गया मोहन,
अपने हाथों पहना जइयो रे मोहन,मेरे हाथों मेंहंदी लगी।।

हाथ का कँगना गिर गया मोहन,
अपने हाथों पहना जइयो रे मोहन,मेरे हाथों मेंहंदी लगी।।

पाँव की पायल गिर गई मोहन,
अपने हाथों पहना जइयो रे मोहन,मेरे हाथों मेंहंदी लगी।।



श्रेणी : कृष्ण भजन

data:post.title

उलझी लट सुलझा जइयो रे मोहन मेरे हाथों मेहंदी लगी। मेरे हाथों में मेहंदी लगी प्यारे मोहन, सीस का टीका गिर गया मोहन, ulajhee lat sulajha jaiyo re mohan mere haathon mehandee lagee. mere haathon mein mehandee lagee pyaare mohan, sees ka teeka gir gaya mohan,

Harshit Jain

आपका स्वागत है "Yt Krishna Bhakti" में, जहां आपको भगवान से जुड़ी जानकारी, मधुर भजन, इतिहास और मंत्रों का अद्भुत संग्रह मिलेगा। मेरा नाम "Harshit Jain" है, और इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको भगवान के भजन, उनके इतिहास, और उनके मंत्रों के बोल उपलब्ध कराना है। यहां आप अपने पसंदीदा भजनों और गायक के अनुसार भजन खोज सकते हैं, और हर प्रकार की धार्मिक सामग्री प्राप्त कर सकते हैं। आओ, इस भक्ति यात्रा में हमारे साथ जुड़े और भगवान के नाम का जाप करें।

🎯 टिप्पणी दें

आपको भजन कैसा लगा हमे कॉमेंट करे। और आप अपने भजनों को हम तक भी भेज सकते है। 🚩 जय श्री राम 🚩

Previous Post Next Post