जन्म उत्सव आपका हम आज मनाएंगे लिरिक्स janam Utsav Aapka Hum Aaj Manayenge Lyrics
जन्म उत्सव आपका हम आज मनाएंगे
झूमेंगे नाचेंगे और खुशियां मनाएंगे
के Many Happy Returns of the day
बाबा हैप्पी बर्थडे.......
चन्दन की चौकी पे हम बाबा तुम्हे बिठाएंगे
गंगा के पावन जल से बाबा को नहलाएंगे
भावों के पुष्पों से हम बाबा तुम्हे सजायेंगे
नज़र कहीं ना लग जाए कला टीका लगाएंगे
सिंगार बड़ा ही पावन है लगता बड़ा मन भावन है
लाल लंगोटा बाबा तुमको हम पहनाएंगे
झूमेंगे नाचेंगे और खुशियां मनाएंगे
के Many Happy Returns of the day
बाबा हैप्पी बर्थडे........
रंगो और गुब्बारों से हम दरबार सजायेंगे
मेवे और मलाई का प्यारा केक बनाएंगे
चॉकलेट टॉफियां लाएंगे खुशियों के दीप जलाएंगे
छोटे छोटे हाथों से तुम्हे केक खिलाएंगे
झूमेंगे नाचेंगे और खुशियां मनाएंगे
के Many Happy Returns of the day
बाबा हैप्पी बर्थडे........
स्वर्ग से देवी देव भी सेलिब्रेशन में आये हैं
अपने संग में बालाजी गिफ्ट पैक भी लाये हैं
उपहार प्रेम का जो लाये बाबा के मन को वो भाये
भजनो का एक पुष्प प्रभु चरणों में चढ़ाएंगे
झूमेंगे नाचेंगे और खुशियां मनाएंगे
के Many Happy Returns of the day
बाबा हैप्पी बर्थडे........
श्रेणी : हनुमान भजन
Janm Utsav | Hanuman Jayanti Special Latest Bhajan| जन्म उत्सव आपका हम आज मनाएंगे | Priyanka Chandak
जन्म उत्सव आपका हम आज मनाएंगे लिरिक्स janam Utsav Aapka Hum Aaj Manayenge Lyrics, Hanuman Ji Bhajan by Paiyanka Chandak Ji
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।