सालासर के वीर हनुमान लिरिक्स Salasar Ke Veer Hanuman Bhajan Lyrics Hanuman Bhajan
जय सियाराम जय जय सियाराम
सालासर के वीर हनुमान
तेरी लीला अजब निराली बजरंगी हनुमान
होये तेरा क्या कहना..............
जो ले तेरा नाम हो गया उसका बेडा पार
होये तेरा क्या कहना..............
तेरे भरोसे बाबा चलती है मेरी नैया ,तू ही खिवैया है
तू ना सुनेगा बाबा कौन सुनेगा मेरी तू ही खिवैया है
दीन दुखी दातारी है तू है सबसे बलवान
होये तेरा क्या कहना...............
दिल में बसा ले बाबा दिल से लगा ले बाबा तू ही दातारी है
तुम बिन जीवन मेरा कुछ भी नहीं है बाबा तू ही सुखकारी है
राम भक्त हनुमान राम का करते हैं गुणगान
होये तेरा क्या कहना...............
तेरे द्वार पे जो आया खाली ना जाने पाया तू ही दिलदार है
शीश जो हमने झुकाया माँगा जो वो वर पाया तू ही सरकार है
ऐसे महावीर से प्रीती लगा के एक बार देख
होये तेरा क्या कहना..............
तेरी लीला अजब निराली बजरंगी हनुमान
होये तेरा क्या कहना..............
श्रेणी : हनुमान भजन
सालासर के वीर हनुमान | Hanumna Janm Utsav 2022 | Salasar Ke Veer Hanuman | by Preeti M. Malu
सालासर के वीर हनुमान लिरिक्स Salasar Ke Veer Hanuman Bhajan Lyrics, Hanuman Ji Bhajan by Preeti M. Malu Ji
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।