मुझे जो देंगे मेरे श्याम सर झुका कर मैं लूंगा,
चाहे खुशियां दे या ग़म मुस्कुरा कर मैं लूंगा,
मुझे तो मेरा श्याम देगा जो सही है.........
जीवन मेरा तेरे ही हवाले रहे,
मुझको यूँ सदा तू ही संभाले रहे,
कैसे बाबा तेरा शुकराना करूँ,
तेरे ही सहारे मैं गुज़ारा करूँ,
गुज़ारा करूँ.........
हर पल यूँ ही तेरा गुण गाकर मैं लूंगा,
चाहे खुशियां दे या ग़म मुस्कुरा कर मैं लूंगा,
मुझे तो मेरा श्याम देगा जो सही है..........
देर ही सही पर होता भला,
संकट के आगे मेरे बाबा खड़ा,
जब जब देता करता हिसाब नहीं,
तेरी कृपा का बाबा जवाब नहीं,
जवाब नहीं.........
तेरे आगे झोली को फैला कर मैं लूंगा,
चाहे खुशियां दे या ग़म मुस्कुरा कर मैं लूंगा,
मुझे तो मेरा श्याम देगा जो सही है..........
चिंता ना अब कोई फिकर मुझे,
पल पल की है मेरी खबर तुझे,
झुमु नाचूं गाऊं मैं तो मौज करूँ,
कृपा से ये तेरी मैं तो रोज़ करूँ,
मैं रोज़ करूँ......
राखी संग बाबा को रिझाकर मैं लूंगा,
चाहे खुशियां दे या ग़म मुस्कुरा कर मैं लूंगा,
मुझे तो मेरा श्याम देगा जो सही है..........
श्रेणी : खाटु श्याम भजन
Shyam Bhajan | चाहे खुशियां दे या ग़म | Chahe KHushiyan De Ya Gham | Pankaj Bansal | Full HD Video
चाहे खुशियां दे या ग़म लिरिक्स Chahe Khushiyan De Ya Gam Bhajan Lyrics, Khatu Shyam Bhajan, by Pankaj Bansal Ji
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।