मीरा तेरा चोला रतन अनमोल लिरिक्स Meera Tera Chola Ratan Anmol Hindi Bhajan Lyrics Krishna Bhajan
मीरा तेरा चोला रतन अनमोल संघ घरवाला क्यों ना है,
संग घर वाला क्यों नहीं संग तेरा बालम क्यों ना है....
मीरा तेरे लंबे लंबे बाल, बाल में सिंदूर क्यों ना है,
बहना स्नान करूं दिन रात, मांग में सिंदूर यू ना है,
मीरा तेरा चोला रतन अनमोल.....
मीरा तेरे मोटे मोटे नैन, नैन में कजरा क्यों ना है,
बहना मैं तो दर्शन करूं दिन रात, नैनो में कजरा यूं ना है
मीरा तेरा चोला रतन अनमोल.....
मीरा तेरी लंबी लंबी नाड, नाड में हरवा क्यों ना है,
बहना मैं तो तुलसी के पहनू हार, नाड में हरवा यू ना है,
मीरा तेरा चोला रतन अनमोल.....
मीरा तेरे गोरे गोरे हाथ, हाथ में मेहंदी क्यों ना है,
बहना मैं तो माला जपु दिन-रात, हाथ में मेहंदी यूं ना है,
मीरा तेरा चोला रतन अनमोल.....
मीरा तेरे छोटे छोटे पांव, पांव में पायल क्यों ना है,
बहना मैं तो तीरथ करूं दिन रात, पांव में पायल यूं ना है,
मीरा तेरा चोला रतन अनमोल.....
श्रेणी : कृष्ण भजन
MEERA TERA CHOLA RATAN ANMOL SANG TERE GHAR VALA KYU NA HAI
मीरा तेरा चोला रतन अनमोल लिरिक्स Meera Tera Chola Ratan Anmol Hindi Bhajan Lyrics, Krishna Bhajan
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।