नौमी ने मैंने नेम किया था लिरिक्स Nomi Ne Maine Nem Kiya Tha Hindi Bhajan Lyrics Vividh Bhajan
नौमी ने मैंने नेम किया था,
तो दसवीं में एक टाइम खाया हो राम,
ग्यारस तो मैंने करिए निर्जला तो,
द्वादशी ने भोजन बनाया हो राम,
पहले तो मैंने चावल राधे दूजा तो दाल बनाई हो राम,
पहले तो मैंने बामन जमाई दूजे में सासु ससुरा हो राम,
पहले परोसे में सासु और ससुरा,
दूजे में जेठ जेठानी हो राम,
तीजे परोसे में ननंद और नंदोई,
चौथे में देवर दौरानी हो राम,
पांचवे परोसे में बहू और बेटा,
छठे में संघ की सहेली हो राम,
सातवे परोसे में पति परमेश्वर,
मैं जोड़े से भोजन खाऊं हो राम,
हरि जी के घर से आई रे पलंगिया,
इसमें कौन-कौन जावे हो राम,
पहली पलंगिया में सासु और ससुरा,
दूजे में जेठ जेठानी हो राम,
तीजी पलंगिया में ननंद और नंदोई,
मैं धर्म कमाती जाऊंगी राम,
चौथी पलंगिया में धी और जमाई,
मैं लाड लड़ाती जाऊंगी राम,
पांचवी पलंगिया में बहू और बेटा,
मैं इनसे नाम चलाऊंगी राम,
छठी पलंगिया में संग की सहेली,
मैं हंस बतलाती जाऊंगी राम,
सातवीं पलंगिया में पति परमेश्वर,
मैं जोड़े से स्वर्ग सिधारूंगी राम,
हरि जी मेरा लेखा-जोखा मांगे,
क्या क्या धर्म बाई करिया हो राम,
तुमने बताए राम जी वही कराए,
और तो कछु नहीं कीना हो राम,
झूठ नहीं बोली घट नहीं तोली,
यूं ही धर्म हरजी कीना हो राम,
झूठ नहीं बोली बहनों घट नहीं तोली,
यूं ही धर्म काम आवे हो राम,
जिन या ग्यारस गाय सुनाई,
वही परम पद पामें हो राम,
बाली गावे घर वर पावे,
तिरिया पुत्र खिलावे हो राम,
बुढ़िया गावे गंगा जी में नहावे,
स्वर्ग में झोटे खावे हो राम।
श्रेणी : विविध भजन
नौमी ने मैंने नेम किया था लिरिक्स Nomi Ne Maine Nem Kiya Tha Hindi Bhajan Lyrics, Vividh Bhajan, Devotional Song
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।