बैठ नजदीक तू मेरी माँ के लिरिक्स Baith Nazdik Tu Meri Maa Ke Hindi Bhajan Lyrics Durga Mata Bhajan
बैठ नजदीक तू मेरी माँ के,
हर कड़ी दिल की जुड़ने लगेगी,
देख नजरो से नजरे मिला के,
तुझसे बाते वो करने लगेगी.....
ये है भूखी तेरी भावना की,
ये है प्यासी तेरे प्रेम रस की,
नंगे पैरो ही दौड़ी वो आती,
अपने भक्तो को दिल में माँ रखती,
प्रेम जितना तू इससे बढ़ाए,
उतना तेरी तरफ ये बढ़ेगी,
देख नजरो से नजरे मिला के,
तुझसे बाते वो करने लगेगी,
बैठ नजदीक तू मेरी मां के,
हर कड़ी दिल की जुड़ने लगेगी......
पास में बैठ कर मेरी माँ के,
अपने दिल की हकीकत सुनाओ,
एक टक तुम छवि को निहारो,
कोई प्यारा भजन तुम सुनाओ,
भाव जागेंगे तेरे ह्रदय में,
मन की हर एक कली खिल उठेगी,
देख नजरो से नजरे मिला के,
तुझसे बाते वो करने लगेगी,
बैठ नजदीक तू मेरी मां के,
हर कड़ी दिल की जुड़ने लगेगी......
होगी आँखों ही आँखों में बातें,
खूब समझोगे माँ के इशारे,
देगी निर्देश तुझको ये मैया,
बनते जाओगे तुम इसके प्यारे,
इसके कहने पे जब तुम चलोगे,
सारी दुनिया में इज्जत बढ़ेगी,
देख नजरो से नजरे मिला के,
तुझसे बाते वो करने लगेगी,
बैठ नजदीक तू मेरी मां के,
हर कड़ी दिल की जुड़ने लगेगी......
मैया से प्यार जिसने किया है,
स्वाद जीवन का उसने लिया है,
जिसने नजदीकियां है बढ़ाई,
उसने मस्ती का प्याला पिया है,
इनके चरणों में आकर लिपट जा,
जिंदगानी महकने लगेगी,
देख नजरो से नजरे मिला के,
तुझसे बाते वो करने लगेगी,
बैठ नजदीक तू मेरी मां के,
हर कड़ी दिल की जुड़ने लगेगी......
बैठ नजदीक तू मेरी माँ के,
हर कड़ी दिल की जुड़ने लगेगी,
देख नजरो से नजरे मिला के,
तुझसे बाते वो करने लगेगी......
श्रेणी : दुर्गा भजन
राजू मेहरा जी का दुर्गाष्टमी स्पेशल गीत - बैठ नजदीक तू मेरी माँ के हर घडी दिल की जुड़ने लगेगी
बैठ नजदीक तू मेरी माँ के लिरिक्स Baith Nazdik Tu Meri Maa Ke Hindi Bhajan Lyrics, Durga Bhajan, by Singer: Raju Mehara Ji Bhajan
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।