भक्तों को दर्शन दिखाना पड़ेगा
ll शिव वन्दना ll
तर्ज़ :- जिसका मुझे था इंतज़ार
दोहा- चिंतामन चिंता हरे,क्षिप्रा करे निहाल,
दया करे माँ हरसिद्धि, रक्षा करे महाकाल
बाबा मेरे, भोले मेरे, भर दो झोली, दाता मेरे,
आ जाओ, आ जाओ, आ जाओ,
उज्जैन के राजा, तुमको आना पड़ेगा,
भक्तों को दर्शन, दिखाना पड़ेगा......
महाकाल नगरी, है बड़ी निराली,
जो भी जाता है, आता ना खाली,
ओ तेरा सहारा हमे, तेरा ही सहारा है,
भक्तों की किस्मत को, तूने संवारा है,
आ जाओ, आ जाओ, आ जाओ,
उज्जैन के राजा तुमको आना पड़ेगा,
भक्तों को दर्शन दिखाना पड़ेगा..........
जब भी संकट, आया है भारी,
तूने सबकी, बिगड़ी संवारी,
ओ तेरा ही नाम सुनके, दर पर तेरे आया हूँ,
तेरे दर्शन की आस, मन में लाया हूँ,
आ जाओ, आ जाओ, आ जाओ,
उज्जैन के राजा, तुमको आना पड़ेगा,
भक्तों को दर्शन दिखाना पड़ेगा.........
बाबा मेरे भोले मेरे, भर दो झोली दाता मेरे,
आ जाओ, आ जाओ, आ जाओ,
उज्जैन के राजा, तुमको आना पड़ेगा,
भक्तों को दर्शन दिखाना पड़ेगा...........
श्रेणी : शिव भजन
भक्तों को दर्शन दिखाना पड़ेगा लिरिक्स Bhakton Ko Darshan Dikhana Padega Hindi Lyrics, Shiv Bhajan, YT Krishna Ke Bhajan
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।