जग से नारी शिव तेरा मूरत
ll शिव वंदना ll
तर्ज़ :- मन मेरा मंदिर, शिव मेरी पूजा
जग से न्यारी, शिव तेरी मूरत,
भक्तों के हृदय में, बसी तेरी सूरत,
करता सब पर मेहर, जो भी आए शरन,
भक्तों का ठिकाना, भोले तेरे चरण,
जग से न्यारी, शिव तेरी ........
चांदी जैसे, पर्वत तेरे, जिस पर भोले आप विराजे,
चांदी जैसे पर्वत तेरे, जिस पर भोले आप विराजे,
अंग भभुती, तन पे सोहे, देख छवि को, मन मेरा डोळे,
करता सब पर मेहर, जो भी आए शरन,
भक्तों का ठिकाना, भोले तेरे चरण,
जग से न्यारी, शिव तेरी ........
माथे चंदा, जटा मे गंगा, सर्पो की माला हो डाले,
माथे चंदा, जटा मे गंगा, सर्पो की माला हो डाले,
हाथ में डमरू, कानों में कुंडल, बाघम्बर है तन पे सोहे,
करता सब पर मेहर, जो भी आए शरन,
भक्तों का ठिकाना, भोले तेरे चरण,
जग से न्यारी, शिव तेरी ........
भांग धतूरा, तुमको भाता, नित पीते प्रभु, विष का प्याला,
भांग धतूरा, तुमको भाता, नित पीते प्रभु, विष का प्याला,
नंदी पर प्रभु, आप विराजे, संग मे गणपति गौरा साजे,
करता सब पर मेहर, जो भी आए शरन,
भक्तों का ठिकाना, भोले तेरे चरण,
जग से न्यारी, शिव तेरी ........
जग से न्यारी, शिव तेरी मूरत,
भक्तों के हृदय में, बसी तेरी सूरत,
करता सब पर मेहर, जो भी आए शरन,
भक्तों का ठिकाना, भोले तेरे चरण,
जग से न्यारी, शिव तेरी ........
श्रेणी : शिव भजन
जग से नारी शिव तेरा मूरत लिरिक्स Jag Se Naari Shiv Tera Moorat Hindi Lyrics, Shiv Bhajan, YT Krishna Ke Bhajan
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।