बिन तेरे जिंदगानी तडपन बन गई लिरिक्स Bin Tere Jindgani Tadpan Ban Gayi Hindi Lyrics Khatu Shyam Bhajan
चाहत तेरी श्याम चाहत तेरी,
चाहत तेरी श्याम वैरण बन गई,
बिन तेरे जिंदगानी तडपन बन गई,
चाहत तेरी श्याम वैरण बन गई......
ठंडी हवाए तेरी याद लेके आये,
चांदनी आ कर मेरे तन को जलाए,
हर पल इक नई श्याम उल्जन बन गई,
बिन तेरे जिंदगानी तडपन बन गई,
चाहत तेरी श्याम वैरण बन गई......
बचने की मेरी कोई आस नही है,
जिन्दा हु लेकिन तन में सास नही है,
तन की ही सांसे अब दुश्मन बन गई,
बिन तेरे जिंदगानी तडपन बन गई,
चाहत तेरी श्याम वैरण बन गई......
आखे बरस रही तेरे इन्तजार में,
क्या से क्या हो गई हु मैं तेरे प्यार में,
पागल जैसी मेरी श्याम हालत बन गई,
बिन तेरे जिंदगानी तडपन बन गई,
चाहत तेरी श्याम वैरण बन गई.....
और न तडपा तू जल्दी से आजा,
शर्मा को अपनी आके सूरत दिखा जा,
बेचैनी श्याम अब घुटन सी बन गई,
बिन तेरे जिंदगानी तडपन बन गई,
चाहत तेरी श्याम वैरण बन गई......
श्रेणी : खाटू श्याम भजन
Shyam Ke Virah Ki Tadap | श्याम जी का भावपूर्ण भजन | Vimal Dixit Pagal Ji | New Shyam Bhajan
बिन तेरे जिंदगानी तडपन बन गई लिरिक्स Bin Tere Jindgani Tadpan Ban Gayi Hindi Lyrics, Khatu Shyam Bhajan, by Singer: Vimal Dixit Ji
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।