खाटू वाले के जन्म दिवस की
खाटू वाले के जन्म दिवस की,
सबने खुशी मनाई है,
चारों तरफ से देवी देवता,
देने लगे बधाई हैं,
खाटू वाले के जन्म दिवस की,
सबने खुशी मनाई है,
चारों तरफ से देवी देवता,
देने लगे बधाई हैं...............
श्याम बाबा के दर पे भक्तों
भीड़ लगी अति भारी है,
श्याम बाबा के जन्म दिवस की,
चल रही तैयारी है,
दूर दूर से भक्त हैं आये,
देने तुम्हें बधाई हैं,
चारों तरफ से देवी देवता,
देने लगे बधाई हैं...............
जो तेरे दर पे हार के आया,
तुने अपनी शरण में लिया,
जिसकी डूब रही थी नैया,
तुने उसको पार किया,
सारे जगत की नैया को बाबा,
तुमने पार लगाई है,
चारों तरफ से देवी देवता,
देने लगे बधाई हैं...............
तेरा सुभाष निशान को लेकर,
दर पे तेरे आया है,
बिगड़ी उसकी पार करेगा,
ये विश्वास वो लाया है,
खाटू तेरा जगमग चमके,
जग दिवाली आई है,
चारों तरफ से देवी देवता,
देने लगे बधाई हैं...............
खाटू वाले के जन्म दिवस की,
सबने खुशी मनाई है,
चारों तरफ से देवी देवता,
देने लगे बधाई हैं,
खाटू वाले के जन्म दिवस की,
सबने खुशी मनाई है,
चारों तरफ से देवी देवता,
देने लगे बधाई हैं..........
श्रेणी : खाटू श्याम भजन
बधाई खाटू वाले को || Badhayi Khatu Wale Ko || Shyam Bhajan || Khatu Shyam Bhajan 2022
खाटू वाले के जन्म दिवस की लिरिक्स Khatu Wale Ke Janam Divas Ki Bhajan Lyrics, Khatu Shyam Bhajan, by Singer: Subhash Bhatnagar
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।