भटक भटक कर श्याम
श्याम बाबा हमको तो, तेरा ही सहारा है,
श्याम बाबा हमको तो, तेरा ही सहारा है,
तेरे सिवा बाबा, अब कोई ना हमारा है,
तेरे सिवा बाबा, अब कोई ना हमारा है..........
जिसको भी बाबा, मैंने अपना बनाया है,
सब ने ही छोड़ दिया, तूने ही अपनाया है,
अपना बनालो बाबा, अब कहीं ना सहारा है,
श्याम बाबा हमको तो, तेरा ही सहारा है............
मेरी मजबूरी का, सब लाभ उठाते हैं,
अपने इशारों पे, मुझे खूब नाचतें हैं,
मेरे हाथ पकड़ लो बाबा, अब सूझे ना किनारा है,
श्याम बाबा हमको तो, तेरा ही सहारा है..........
भटक भटक कर श्याम, मैं हार के आया हूं,
मैं तेरा तू मेरा, मैं कहने आया हूं,
अंकित की धड़कन में, तेरा ही बसेरा है,
श्याम बाबा हमको तो, तेरा ही सहारा है............
श्याम बाबा हमको तो, तेरा ही सहारा है,
श्याम बाबा हमको तो, तेरा ही सहारा है,
तेरे सिवा बाबा, अब कोई ना हमारा है,
तेरे सिवा बाबा, अब कोई ना हमारा है.........
श्रेणी : खाटू श्याम भजन
सहारा || Sahara || Ankit Khandelwal || Latest Khatu Shyam Bhajan || Sci Bhajan Official ||
भटक भटक कर श्याम लिरिक्स Bhatak Bhatak Kar Shyam Bhajan Lyrics, Khatu Shyam Bhajan, by Singer: Ankit Khandelwal (9717679165)
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।