मै भी जग से हार के आया
देता हर दम सांवरे,
तू हारे का साथ,
देता हर दम सांवरे,
तू हारे का साथ,
मै भी जग से हार के आया,
थाम ले मेरा हाथ,
देता हर दम सांवरे............
रो रही आंखें मेरी,
हंसता जमाना है,
मुश्किलों में घिर गया,
तेरा दीवाना है,
बिन तेरे कौन सुने,
मेरे दिल की बात,
मैं भी जग से हार के आया,
थाम ले मेरा हाथ,
देता हर दम सांवरे,
तू हारे का साथ,
देता हर दम सांवरे,
तू हारे का साथ,
मै भी जग से हार के आया,
थाम ले मेरा हाथ,
देता हर दम सांवरे............
हर कदम पर क्यूं भला,
मैं मार खाता हूं,
जीतना चाहूं मगर,
मैं हार जाता हूं,
आजा अब तू देख ले,
मेरे ये हालात,
मैं भी जग से हार के आया,
थाम ले मेरा हाथ,
देता हर दम सांवरे,
तू हारे का साथ,
देता हर दम सांवरे,
तू हारे का साथ,
मै भी जग से हार के आया,
थाम ले मेरा हाथ,
देता हर दम सांवरे............
तू नहीं सुनता अगर,
किसको बताता मैं,
घाव जो दिल पे लगे,
किसको दिखता मैं,
हर्ष जमाने ने दिये,
कितने ही आघात,
मैं भी जग से हार के आया,
थाम ले मेरा हाथ,
देता हर दम सांवरे,
तू हारे का साथ,
देता हर दम सांवरे,
तू हारे का साथ,
मै भी जग से हार के आया,
थाम ले मेरा हाथ,
देता हर दम सांवरे............
देता हर दम सांवरे,
तू हारे का साथ,
देता हर दम सांवरे,
तू हारे का साथ,
मै भी जग से हार के आया,
थाम ले मेरा हाथ,
देता हर दम सांवरे............
रो रही आंखें मेरी,
हंसता जमाना है,
मुश्किलों में घिर गया,
तेरा दीवाना है,
बिन तेरे कौन सुने,
मेरे दिल की बात,
मैं भी जग से हार के आया,
थाम ले मेरा हाथ,
देता हर दम सांवरे,
तू हारे का साथ,
मै भी जग से हार के आया,
थाम ले मेरा हाथ,
देता हर दम सांवरे.........
श्रेणी : खाटू श्याम भजन
50 लाख का कर्ज केवल 10 मिनट में उतर जायेगा बाबा श्याम के भजन सुने | Khatushyam Bhajan | Shyam Bhakti
मै भी जग से हार के आया लिरिक्स Mai Bhi Jag Se Haar Ke Aaya Bhajan Lyrics, Khatu Shyam Bhajan, ytkrishnabhakti ke bhajan
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।