ओ माँ तुझे सलाम
जो गिर गया इस जहां की नज़र से
देखो उसे कभी एक माँ की नज़र से
ओ माँ, ओ माँ, ओ माँ, ओ माँ
ओ माँ तुझे सलाम
ओ माँ तुझे सलाम
अपने बच्चे तुझको प्यारे
रावण हो या राम
ओ माँ, ओ माँ, ओ माँ, ओ माँ
ओ माँ तुझे सलाम
ओ माँ तुझे सलाम
अपने बच्चे तुझको प्यारे
रावण हो या राम
रावण हो या राम
बच्चे तुझे सताते हैं
बरसो तुझे रुलाते हैं
दूध तोह क्या असुअन की भी
कीमत नहीं चुकाते हैं
दूध तोह क्या असुअन की भी
कीमत नहीं चुकाते हैं
हंस कर माफ़ तू कर देती है
उनके दोष तमाम
ऐ माँ, ऐ माँ, ऐ माँ, ऐ माँ
ऐ माँ तुझे सलाम
ऐ माँ तुझे सलाम
अपने बच्चे तुझको प्यारे
रावण हो या राम
रावण हो या राम
ऐसा नटखट था घनशाम
तंग था सारा गोकुल धाम
ऐसा नटखट था घनशाम
तंग था सारा गोकुल धाम
मगर यशोदा कहती थी
मगर यशोदा कहती थी
झूठे है ये लोग तमाम
मेरे लाल को करते हैं
सारे यूँ ही बदनाम
ओ माँ तुझे सलाम
ओ माँ तुझे सलाम
अपने बच्चे तुझको प्यारे
रावण हो या
रावण हो या राम
तेरा दिल तड़प उठा
जैसे तेरी जान गयी
इतनी देर से रूठी थी
कितनी जल्दी मान गयी
कितनी जल्दी मान गयी
अपने लाडले के मुँह से
सुनते ही अपना नाम
ओ माँ, ओ माँ, ओ माँ, ओ माँ
ओ माँ तुझे सलाम
ओ माँ तुझे सलाम
अपने बच्चे तुझको प्यारे
रावण हो या राम
रावण हो या राम
ओ माँ, ओ माँ, ओ माँ, ओ माँ
सात समन्दर सा तेरा
इक इक आंसू होता है
कोई माँ जब रोती है तो
भगवान भी रोता है
प्यार ही प्यार है दर्द ही दर्द है
ममता जिसका नाम
ओ माँ, ओ माँ, ओ माँ, ओ माँ
ओ माँ तुझे सलाम
ओ माँ तुझे सलाम
अपने बच्चे तुझको प्यारे
रावण हो या राम
रावण हो या राम
रावण हो या राम
श्रेणी : देश भक्ति भजन
A.R. Rahman - Maa Tujhe Salaam | Vande Mataram A.R. Rahman | Independence Day Song A.R. Rahman
ओ माँ तुझे सलाम लिरिक्स O Maa Tujhe Salaam Independent Day Special Songs Lyrics, Desh Bhakti Bhajan, by Singer: A.R. Rahman Ji
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।