फिर भी दिल है हिन्दुस्तानी
हम लोगों को समझ सको तो
हम लोगों को समझ सको तो समझो दिलबर जानी
जितना भी तुम समझोगे उतनी होगी हैरानी
हम लोगों को समझ सको तो
हम लोगों को समझ सको तो समझो दिलबर जानी
जितना भी तुम समझोगे उतनी होगी हैरानी
अपनी छतरी तुमको दे दे कभी जो बरसे पानी
कभी नए पैकट मे बेचे तुमको चीज़ पुरानी
फिर भी दिल है हिन्दुस्तानी
फिर भी दिल है हिन्दुस्तानी
फिर भी दिल है हिन्दुस्तानी
फिर भी दिल है हिन्दुस्तानी
थोड़े अनारी है थोड़े खिलाडी,
रुक रुक के चलती है अपनी गाडी
थोड़े अनारी है थोड़े खिलाडी,
रुक रुक के चलती है अपनी गाडी
हमें प्यार चाहिए
और पैसे भी
हम ऐसे भी हैं
हम हैं वैसे भी
हम लोगो को समझ सको तो समझो दिलबर जानी
उल्टी सीधी जैसी भी है अपनी ये ही कहानी
थोड़ी हममें खुशिया भी है
थोड़ी है नादानी
थोड़ी हममें सच्चाई है
थोड़ी बेईमानी
फिर भी दिल है हिन्दुस्तानी
फिर भी दिल है हिन्दुस्तानी
फिर भी दिल है हिन्दुस्तानी
फिर भी दिल है हिन्दुस्तानी
आँखों मे कुछ आंसू है कुछ सपने है
आँसू और सपने दोनो ही अपने है
आँखों मे कुछ आंसू है कुछ सपने है
आँसू और सपने दोनो ही अपने है
दिल दुखा है लेकिन टूटा तो नही है
उम्मीद का दामन चूका तो नही है
हम लोगो को समझ सको तो समझो दिलबर जानी
थोड़ी मजबूरी है लेकिन थोड़ी है मनमानी
थोड़ी तू तू मै मै है और थोड़ी खींचा तानी
हम मे काफी बाते हैं जो लगती है दीवानी
फिर भी दिल है हिन्दुस्तानी
फिर भी दिल है हिन्दुस्तानी
फिर भी दिल है हिन्दुस्तानी
फिर भी दिल है हिन्दुस्तानी
दिल है हिन्दुस्तानी
फिर भी दिल है हिन्दुस्तानी
फिर भी दिल है हिन्दुस्तानी
फिर भी दिल है हिन्दुस्तानी
फिर भी दिल है हिन्दुस्तानी
फिर भी दिल है हिन्दुस्तानी
फिर भी दिल है हिन्दुस्तानी
फिर भी दिल है हिन्दुस्तान
श्रेणी : देश भक्ति भजन
Phir Bhi Dil Hai Hindustani - Full Song Video|Title Track|Juhi Chawla,Shah Rukh Khan
फिर भी दिल है हिन्दुस्तानी लिरिक्स Phir Bhi Dil Hai Hindustani Lyrics, Desh Bhakti Bhajan, by Singer: Udit Narayan Ji
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।