वो आया था वो आएगा कान्हा से पुराना बंधन है लिरिक्स Vo Aaya Tha Vo Aayega Kanha Se Purana Bandhan Hai Lyrics
वो आया था वो आएगा,
कान्हा से पुराना बंधन है,
दुःख हर्ता है सुख कर्ता है,
हाथों से सजाता जीवन है.......
खामोशी को लाचारी को,
एक पल में ये समझता है,
महसूस इसको हो जाता जब,
भक्त का आंसू टपकता है,
इनको जितना समझो कम है,
हाथों से सजाता जीवन है,
दुःख हर्ता है सुख कर्ता है,
हाथों से सजाता जीवन है.......
नरसी जी का मीरा जी का,
'करमा का मान बढ़ाया है,
खुद बिक के इसने भक्तों का,
हर दम कर्ज चुकाया है,
ये ही मेरा जीवन धन है,
हाथों से सजाता जीवन है,
दुःख हर्ता है सुख कर्ता है,
हाथों से सजाता जीवन है.......
दीवानो का दीवाना है,
माया का इसको ना चाव है,
प्रेमी है ये उस प्रेमी का,
रखता जो प्रेम का भाव है,
कहता 'मोहित' इनसे हम है,
हाथों से सजाता जीवन है,
दुःख हर्ता है सुख कर्ता है,
हाथों से सजाता जीवन है.......
वो आया था वो आएगा,
कान्हा से पुराना बंधन है,
दुःख हर्ता है सुख कर्ता है,
हाथों से सजाता जीवन है........
श्रेणी : खाटू श्याम भजन
Bandhan Shyam Se | वो आया था वो आएगा कान्हा से पुराना बंधन है | Shyam Bhajan | Nisha Dwivedi |
वो आया था वो आएगा कान्हा से पुराना बंधन है लिरिक्स Vo Aaya Tha Vo Aayega Kanha Se Purana Bandhan Hai Lyrics, Khatu Shyam Bhajan, by Nisha Dwivedi Ji
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।