दर का बना लो मुझे सेवादार
दर का बना लो मुझे सेवादार,
दर का बना लो मुझे सेवादार,
दुनिया से में हार गया हूं,
मतलब का है ये संसार....
इस दुनिया में स्वर्ग से सुन्दर,
खाटू नगरी श्याम का मन्दिर,
चरणो की मुझे सेवा दे दो,
ये ही मेरा धन अपार,
दर का बना लो मुझे सेवादार.....
जग वालो ने ठुकराया है,
मेरा मन ये घबराया है,
बांह पकड़ लो अब तो आकर,
तुम ही सच्ची हो सरकार,
दर का बना लो मुझे सेवादार....
खाटू नगरी अब मैं रहूंगा,
सेवा सुबह शाम करूंगा,
मुझे रोज तेरा दर्शन होगा,
करदो बस इतना उपकार,
दर का बना लो मुझे सेवादार....
सिंगला को तुम अब तो संभालो,
दर पे पड़ा है चरणी लगा लो,
चरणो में तेरे पड़ा रहूंगा,
जब तक दोगे सांस उधार,
दर का बना लो मुझे सेवादार.....
श्रेणी : खाटू श्याम भजन
2023 एकादशी स्पेशल खाटू श्याम भजन !! दर का बना लो मुझे सेवादार !! Dar Ka Bna Lo Mujhe Sevadar
दर का बना लो मुझे सेवादार लिरिक्स Dar Ka Bana Lo Mujhe Sewadar Lyrics, Khatu Shyam Bhajan, by Singer: Dinesh Singla Ji
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।