दिवाना हुआ खाटू वाले का
बाबा मैं दर तै आया,
सुन के ने तेरी माया,
दिल में उमंग पूरी भर के,
दिवाना हुआ खाटू वाले का,
बाबा मैं दर तै आया,
सुन के ने तेरी माया,
दिल में उमंग पूरी भर के,
दिवाना हुआ खाटू वाले का,
दिवाना हुआ खाटू वाले का.....
हो तेरी भोली सूरत ने,
दिल मेरा लूटा,
तुझपे भरोसा बाकी,
संसार झूठा,
हो तेरी भोली सूरत ने,
दिल मेरा लूटा,
तुझपे भरोसा बाकी,
संसार झूठा,
बाबा तेरी नगरी में,
भक्तों का मेला,
आग्या तेरे पास छोड़,
दुनिया का झमेला,
बाबा मैं दर तै आया,
सुन के ने तेरी माया,
दिल में उमंग पूरी भर के,
दिवाना हुआ खाटू वाले का,
दिवाना हुआ खाटू वाले का....
ओ बिखरी मेरी जिंदगी को,
तुमने ही संजोया,
जैसे टूटी माला को,
धागे में पिरोया,
ओ बिखरी मेरी जिंदगी को,
तुमने ही संजोया,
जैसे टूटी माला को,
धागे में पिरोया,
लाख कमाके फिर भी,
सब कुछ गंवाया,
खाई जब जब ठोकर,
सीने से लगाया,
बाबा मैं दर तै आया,
सुन के ने तेरी माया,
दिल में उमंग पूरी भर के,
दिवाना हुआ खाटू वाले का,
दिवाना हुआ खाटू वाले का.......
ओ मुझे अपने दफ्तर का,
नौकर बनालो,
पगार नहीं मांगूंगा बाबा,
मुझे अपना लो,
ओ मुझे अपने दफ्तर का,
नौकर बनालो,
पगार नहीं मांगूं बाबा,
मुझे अपना लो,
बोझ मेरे कांधे पे,
कितना ही रखना,
करूं तेरी सेवा मैं,
अब नहीं रुकना,
बाबा मैं दर तै आया,
सुन के ने तेरी माया,
दिल में उमंग पूरी भर के,
दिवाना हुआ खाटू वाले का,
दिवाना हुआ खाटू वाले का.......
ओ ठाकुर नितिन बाबा,
तेरी भक्ति में खोया,
ए के गर्ग अंकित का,
मन तूने मोहा,
ओ ठाकुर नितिन बाबा,
तेरी भक्ति में खोया,
ए के गर्ग अंकित का,
मन तूने मोहा,
तेरे बिना बाबा,
अब ना गुजारा,
यू डी राणा को बनाले,
अपना दुलारा,
बाबा मैं दर तै आया,
सुन के ने तेरी माया,
दिल में उमंग पूरी भर के,
दिवाना हुआ खाटू वाले का,
दिवाना हुआ खाटू वाले का......
बाबा मैं दर तै आया,
सुन के ने तेरी माया,
दिल में उमंग पूरी भर के,
दिवाना हुआ खाटू वाले का,
बाबा मैं दर तै आया,
सुन के ने तेरी माया,
दिल में उमंग पूरी भर के,
दिवाना हुआ खाटू वाले का,
दिवाना हुआ खाटू वाले का.......
श्रेणी : खाटू श्याम भजन
New Khatu Shyam Bhajan ll Deewana Hua Khatu Wale Ka ( Bhajan ) || Thakur Nitin || UD Rana Music
दिवाना हुआ खाटू वाले का खाटू श्याम भजन लिरिक्स Deewana Hua Khatu Wale Ka Khatu Shyam Hindi Bhajan Lyrics, Khatu Shyam Bhajan, by Singer: Thakur Nitin Ji
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।