खाटू वाले की शरण
ओ शीश के दानी की जय
खाटू वाले श्याम,
खाटू वाले श्याम,
मैं तो होग्या तेरा दीवाना,
मैं तो होग्या तेरा दीवाना,
ओ खाटू वाले श्याम तेरे,
दर्शन को तरसता हूं,
ओ खाटू वाले श्याम तेरे,
दर्शन को तरसता हूं,
मैं तो होग्या तेरा दीवाना,
बस तुझपे ही मरता हूं,
मैं तो होग्या तेरा दीवाना,
बस तुझपे ही मरता हूं.......
मैं हार के बाबा दुनिया से,
तेरी शरण में आया हूं,
मुझे अपना बना लो,
मैं दुनिया ने बड़ा सताया हूं,
ओ तेरी मुस्कान देखके बाबा,
मैं मुस्काता हूं,
मैं तो होग्या तेरा दीवाना,
बस तुझपे ही मरता हूं,
मैं तो होग्या तेरा दीवाना,
बस तुझपे ही मरता हूं.......
तेरा भक्त पुकारे बाबा,
रींगस के मोड़ पे,
मेरा हाथ पकड़ के लेजा,
तू मत जाना छोड़ के
तेरा भक्त पुकारे बाबा,
रींगस के मोड़ पे,
मेरा हाथ पकड़ के लेजा,
तू मत जाना छोड़ के,
ओ तेरे इंसान पे अब तो,
भरोसा करने से डरता हूं,
मैं तो होग्या तेरा दीवाना,
बस तुझपे ही मरता हूं,
मैं तो होग्या तेरा दीवाना,
बस तुझपे ही मरता हूं.......
नितिन ठाकुर सेवक है तेरा,
तुझे मनाने आया,
ओ यू डी राणा गावे गीत,
सब तेरी ही माया,
नितिन ठाकुर सेवक है तेरा,
तुझे मनाने आया,
ओ यू डी राणा गावे गीत,
सब तेरी ही माया,
ए के अंकित के संग,
पूजा तेरी करता हूं,
मैं तो होग्या तेरा दीवाना,
बस तुझपे ही मरता हूं,
मैं तो होग्या तेरा दीवाना,
बस तुझपे ही मरता हूं,
खाटू वाले की जय......
श्रेणी : खाटू श्याम भजन
𝐊𝐡𝐚𝐭𝐮 𝐖𝐚𝐥𝐞 𝐊𝐢 𝐒𝐡𝐚𝐫𝐚𝐧 | खाटू वाले की शरण | 𝐔𝐃 𝐑𝐚𝐧𝐚 | 𝐃𝐊 𝐓𝐡𝐚𝐤𝐮𝐫 | 𝐀𝐧𝐤𝐢𝐭 | 𝐓𝐡𝐚𝐤𝐮𝐫 𝐍𝐢𝐭𝐢𝐧 | 𝐒𝐚𝐧𝐝𝐞𝐞𝐩 𝐒𝐢𝐧𝐠𝐡
खाटू वाले की शरण हिंदी भजन लिरिक्स Khatu Wale Ki Sharan Bhajan Lyrics, Khatu Shyam Bhajan, by Singer: Sandeep Singh Ji
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।