कहना मत बाबा ये सबके सामने
कहना मत बाबा ये सबके सामने
कहना मत बाबा ये सबके सामने,
आता हु मै तुमसे मांगने,
जो जान वो जायेगे मेरी हसी उड़ाएगे,
कहना मत बाबा ये सबके सामने....
धन और दौलत तो खेल है नसीब का,
लाज ही तो होता है गहना गरीब का,
जो लाज गवाए गे तो फिर कहा जायेगे,
कहना मत बाबा ये सबके सामने.....
अपने समझते की मैं ही घर चला रहा,
जाने गे अगर वो की मांग के मैं ला रहा,
वो ऊँगली उठाये गे मेरा मान घटाएगे,
कहना मत बाबा ये सबके सामने
आता हु मै तुमसे मांगने....
मेरे रोज आने पर हो कोई सवाल तो,
कह देना मिलने बुलाया तूने लाल को,
सब चुप हो जायेगे हम खुश हो जायेगे,
कहना मत बाबा ये सबके सामने
आता हु मै तुमसे मांगने...
सोनू अकेला नहीं मैं इस जहां में
मेरे जैसे लाखो ही आते तुमसे मांग ने,
जो मांग ने आये गे वो येही चाहेगे,
कहना मत बाबा ये सबके सामने....
श्रेणी : खाटू श्याम भजन
कहना मत बाबा ये सबके सामने | Kehna Mat Baba Ye Sabke Saamne | Shyam Baba Ke Bhajan | Shyam Bhajan
कहना मत बाबा ये सबके सामने लिरिक्स Kehna Mat Baba Ye Sabke Saamne Hindi Lyrics, Khatu Shyam Bhajan, by Singer: Upasana Mehta Ji
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।