मेरा कोई ना सहारा बिन तेरे
मेरा कोई ना सहारा बिन तेरे
गुरु देव साँवरिया मेरे
गुरु देव साँवरिया मेरे
गुरु देव साँवरिया मेरे
मेरा कोई ना सहारा बिन तेरे
गुरुदेव साँवरिया मेरे||
तेरे बिना मेरा है कौन यहाँ
प्रभु तुम्हे छोड़ मैं जाऊं कहाँ
मैं तो आन पड़ा हूँ दर तेरे
गुरु देव साँवरिया मेरे
मेरा कोई ना सहारा बिन तेरे
गुरुदेव साँवरिया मेरे||
मैंने जन्म लिया जग में आया
तेरी कृपा से ये नर तन पाया
तूने किये उपकार घनेरे
गुरु देव साँवरिया मेरे
मेरा कोई ना सहारा बिन तेरे
गुरुदेव साँवरिया मेरे||
मेरे नैनां कब से तरस रहे
सावन भादों हैं बरस रहे
अब छाए घनघोर अँधेरे
गुरु देव साँवरिया मेरे
मेरा कोई ना सहारा बिन तेरे
गुरुदेव साँवरिया मेरे||
प्रभु आ जाओ प्रभु आ जाओ
अब और ना मुझको तरसाओं
काटो मैं मरण के फेरे
गुरु देव साँवरिया मेरे
मेरा कोई ना सहारा बिन तेरे
गुरुदेव साँवरिया मेरे||
जिस दिन से दुनियाँ में आया
मैंने पल भर चैन नहीं पाया
सहे कष्ट पे कष्ट घनेरे
गुरु देव साँवरिया मेरे
मेरा कोई ना सहारा बिन तेरे
गुरुदेव साँवरिया मेरे||
मेरा सच्चा मार्ग छूट गया
मुझे पाँच लुटेरों ने लूट लिया
मैंने जतन किये बहुतेरे
गुरु देव साँवरिया मेरे
मेरा कोई ना सहारा बिन तेरे
गुरुदेव साँवरिया मेरे||
मेरे सारे सहारे छूट गए
तुम भी गुरु मुझसे रूठ गए
आओ करने दूर अँधेरे
गुरु देव साँवरिया मेरे
मेरा कोई ना सहारा बिन तेरे
गुरुदेव साँवरिया मेरे||
मेरा कोई ना सहारा बिन तेरे
गुरु देव साँवरिया मेरे
गुरु देव साँवरिया मेरे
गुरु देव साँवरिया मेरे
मेरा कोई ना सहारा बिन तेरे
गुरुदेव साँवरिया मेरे||
श्रेणी : विष्णु भजन
बृहस्पतिवार स्पेशल - मेरा कोई ना सहारा बिन तेरे | सत्संगी भजन | Vishnu ji ke Bhajan | Sonotek Bhakti
मेरा कोई ना सहारा बिन तेरे लिरिक्स Mera Koi Na Sahara Bin Tere Guru Dev Sanwariya Mere Lyrics, Haryanvi Bhajan, by Singer: Anjali Jain Ji
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।