नहीं चाहिए दिल दुखाना किसी का
नहीं चाहिये दिल दुखाना किसी का,
सदा ना रहा है, सदा ना रहेगा,
जमाना किसी का,
नहीं चाहिये दिल दुखाना किसी का,
नहीं चाहिये दिल दुखाना किसी का.....
बुलायेगा मालिक तो जाना पड़ेगा,
शर्म से सर भी झुकाना पड़ेगा,
बुलायेगा मालिक तो जाना पड़ेगा,
शर्म से सर भी झुकाना पड़ेगा,
चलेगा ना कोई बहाना किसी का,
नहीं चाहिये दिल दुखाना किसी का,
नहीं चाहिये दिल दुखाना किसी का.....
शौहरत तुम्हारी बह जायेगी ये,
दौलत यहीं पर रह जायेगी ये,
शौहरत तुम्हारी बह जायेगी ये,
दौलत यहीं पर रह जायेगी ये,
नहीं साथ जाता खजाना किसी का,
नहीं चाहिए दिल दुखाना किसी का,
नहीं चाहिये दिल दुखाना किसी का...
सुख और दुख में शुक्र करना सीखें,
अपनी कमाई में गुजर करना सीखें,
सुख और दुख में शुक्र करना सीखें,
अपनी कमाई में गुजर करना सीखें,
ना सीखें कभी हक दबाना किसी का,
नहीं चाहिए दिल दुखाना किसी का,
नहीं चाहिये दिल दुखाना किसी का.....
एक दूसरे की ना पगड़ी उछालें,
अपनी कमी को शोक हम निकालें,
एक दूसरे की ना पगड़ी उछालें,
अपनी कमी को शोक हम निकालें,
सुनाएं ना हर दम फ़साना किसी का,
नहीं चाहिए दिल दुखाना किसी का,
नहीं चाहिये दिल दुखाना किसी का......
नहीं चाहिये दिल दुखाना किसी का,
सदा ना रहा है, सदा ना रहेगा,
जमाना किसी का,
नहीं चाहिये दिल दुखाना किसी का,
नहीं चाहिये दिल दुखाना किसी का.....
श्रेणी : राम भजन
नहीं चाहिए दिल दुखाना किसी का | Nahi Chahiye Dil Dukhana Kisi Ka | ये भजन आपकी आँखें खोल देगा
नहीं चाहिए दिल दुखाना किसी का लिरिक्स Nahi Chahiye Dil Dukhana Kisi Ka Lyrics, Ram Bhajan, by Singer: Ashok Shauq Ji
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।