राजा जी हमको राम लीला दिखाय दो
राजा जी हम को राम लीला दिखाय दो,
सीता माता का मुझ को दर्शन कराय दो,
राजा जी हम को राम लीला दिखाय दो,
राजा जी हमको राम लीला दिखाय दो....
राम जी जो पहुंचे थे गंगा के घाट पे,
केवट ने जो भी कहा हमको सुनाय दो,
राजा जी हम को राम लीला दिखाय दो,
राजा जी हम को राम लीला दिखाय दो.....
शबरी ने राम जी को बेर जो खिलाये,
माता शबरी का वो प्रेम दिखलाये दो,
राजा जी हम को राम लीला दिखाय दो,
राजा जी हम को राम लीला दिखाय दो……..
लक्ष्मण ने कैसे पापी ताड़का को मारा,
ले के चलो मुझको सारा मंजर दिखाय दो,
राजा जी हम को राम लीला दिखाय दो,
राजा जी हम को राम लीला दिखाय दो....
सुपर्णखा के कैसे नाक कान काटे,
राजा जी सारी रामायण बताय दो,
राजा जी हम को राम लीला दिखाय दो,
राजा जी हम को राम लीला दिखाय दो.....
रावण ने जहां से सीता मां को चुराया,
मुझे उस कुटिया के दर्शन कराय दो,
राजा जी हम को राम लीला दिखाय दो,
राजा जी हम को राम लीला दिखाय दो....
राम जी से जहां पे मिले थे हनुमान जी,
मुझे किष्किन्धा वाला पर्वत दिखाय दो,
राजा जी हम को राम लीला दिखाय दो,
राजा जी हम को राम लीला दिखाय दो....
सिया जी की खोज में गये जो हनुमान जी,
चल के हनुमान जी के दर्शन कराय दो,
राजा जी हम को राम लीला दिखाय दो,
राजा जी हम को राम लीला दिखाय दो......
कैसे हनुमान जी ने वाटिका उजाड़ी,
कैसे जली लंका राजा हमको बतलाय दो,
राजा जी हम को राम लीला दिखाय दो,
राजा जी हम को राम लीला दिखाय दो.....
कैसे सीता जी का चूड़ामणि लाये,
मुझे सीता माता जी का मुखड़ा दिखाय दो,
राजा जी हम को राम लीला दिखाय दो,
राजा जी हम को राम लीला दिखाय दो.....
कैसे भैया लक्ष्मण को शक्ति लगी थी,
कैसे हनुमान लाये बूटी बताय दो,
राजा जी हम को राम लीला दिखाय दो,
राजा जी हम को राम लीला दिखाय दो....
कैसे मेघनाथ को था लक्ष्मण ने मारा,
मुझे उन बाणो की शक्ति दिखाय दो,
राजा जी हम को राम लीला दिखाय दो,
राजा जी हम को राम लीला दिखाय दो.....
कैसे कुम्भकरण का अंत हुआ था,
मुझे सारी बाते राजा जी समझाय दो,
राजा जी हम को राम लीला दिखाय दो,
राजा जी हम को राम लीला दिखाय दो......
कैसे श्री राम ने रावण को मारा,
मुझे श्री राम का वो युद्ध दिखलाय दो,
राजा जी हम को राम लीला दिखाय दो,
राजा जी हम को राम लीला दिखाय दो......
लंका को जीत के अयोध्या कैसे आये,
राम जी का सारा परिवार दिखलाय दो,
राजा जी हम को राम लीला दिखाय दो,
राजा जी हम को राम लीला दिखाय दो.....
राजा जी हम को राम लीला दिखाय दो,
सीता माता का मुझ को दर्शन कराय दो,
राजा जी हम को राम लीला दिखाय दो,
राजा जी हमको राम लीला दिखाय दो......
श्रेणी : राम भजन
राजा जी हमको राम लीला दिखाय दो ~ Kanhiya Mittal ~ Ramleela ~ Ramayan ~ Krishan Kanhiya Mittal
राजा जी हमको राम लीला दिखाय दो लिरिक्स Raja Ji Humko Ramleela Dikhaye Do Lyrics, Ram Bhajan, by Singer: Kanhiya Mittal Ji
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।