ये है शनि कथा रे मेरे भाई
ये है शनि कथा रे मेरे भाई ओ मेरे बंधू सुनो राजा,
करो शनि देव की घर में पूजा,
जय जय शनिराज बोलो,
जय जय शनिराज,
तेज प्रतापी सूर्य पिता, और सोन्या जैसी माता,
छः बहनों का शनि लाडला, यम जैसा था भ्राता,
ये है शनि कथा रे मेरे भाई ओ मेरे बंधू सुनो राजा,
करो शनि देव की घर में पूजा,
जय जय शनिराज बोलो,
जय जय शनिराज,
सूर्ये तेज से, शनि देव ने, महाशक्ति को पाया ,
आदि पंथ के लिए शनि ने, बल का खेल दिखाया,
ये है शनि कथा रे मेरे भाई ओ मेरे बंधू सुनो राजा,
करो उमा शनि देव की घर में पूजा,
जय जय शनिराज बोलो,
जय जय शनिराज,
शंकर ने जो, शनि देव को, ऐसा दिया वरदान रे,
सूर्य देव के समान, तू भी हो जाएगा महान रे,
ये है शनि कथा रे मेरे भाई ओ मेरे बंधू सुनो राजा,
करो युवा शनि देव की घर में पूजा,
जय जय शनिराज बोलो,
जय जय शनिराज,
ऐसी शनि की अगाथ महिमा, जग में डंका बाजे,
सर्व श्रेष्ठ है देव शनिश्वर ग्रह मंगल में बिराजे,
ये है शनि कथा रे मेरे भाई, ओ मेरे बंधू सुनो राजा,
करो भाव भक्ति से घर में पूजा,
जय जय शनिराज बोलो,
जय जय शनिराज,
श्रेणी : शनि देव भजन
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।