जय जय जय उल्टे हनुमान
श्री राम श्री राम श्री राम श्री राम,
श्री राम श्री राम श्री राम श्री राम.....
लंगोट लाल धारी,
तेरा घोटा बलशाली,
हे केसरी नंदन,
तेरी लीला मतवाली,
जय हो बाबा दया निधान,
जय जय जय उल्टे हनुमान,
जय हो बाबा दया निधान,
जय जय जय उल्टे हनुमान.......
मां अंजनी के लाल चले,
करने फिर से कमाल चले,
राम लखन को छुड़ाने चले,
हनुमान पाताल चले,
राम लखन को छुड़ाया,
करके पाताल विजयी,
उल्टे हनुमान कहाये,
बजरंगी तेरी जय,
अहिरावण का इक पल में,
मिटाया अभिमान,
जय हो बाबा दया निधान,
जय जय जय उल्टे हनुमान,
जय हो बाबा दया निधान,
जय जय जय उल्टे हनुमान.....
चलते हैं आंधी तूफ़ान जहां,
हो जाता सब विरान वहां,
होता नहीं नुकसान वहां,
बैठे हैं मेरे हनुमान जहां,
राम का नाम मन के,
पास रखो तुम,
बजरंगी पे,
विश्वास रखो तुम,
संकट सब मिटाते हैं,
बाबा कृपा निधान,
महाबली ये देव महान,
जय जय जय उल्टे हनुमान,
जय हो बाबा दया निधान,
जय जय जय उल्टे हनुमान.....
राम लखन मां सीता की,
तुमने हर विपदा टाली,
राम की महिमा बताने को,
तुमने लंका जला डाली,
पड़ता है जब दुश्मन को,
सोटा हनुमान का,
खेल खत्म है उसके,
पूरे अभिमान का,
काम तुम पवन के,
बनाते हो आसान,
विद्यावान बड़े बलवान,
जय जय जय उल्टे हनुमान,
जय हो बाबा दया निधान,
जय जय जय उल्टे हनुमान.......
लंगोट लाल धारी,
तेरा घोटा बलशाली,
हे केसरी नंदन,
तेरी लीला मतवाली,
जय हो बाबा दया निधान,
जय जय जय उल्टे हनुमान,
जय हो बाबा दया निधान,
जय जय जय उल्टे हनुमान....
श्रेणी : हनुमान भजन
Jai Jai Jai Ulte Hanuman| जय हो बाबा दया निधान जय उल्टे हनुमान |Bajrang Bali Bhajan| Pawan Choudhary
जय जय जय उल्टे हनुमान हिंदी भजन लिरिक्स Jai Jai Jai Ulte Hanuman Hindi Lyrics, Hanuman Bhajan, by Singer: Pawan Choudhary Ji
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।