छोटी सी गौरा चली शिव को मानाने
जय शिव शंकर भोले शंकर
मेरी छोटी सी प्यारी सी गौरा चली है शिव को मनाने को
मेरी छोटी सी प्यारी सी गौरा चली है शिव को मनाने को
मेरी छोटी सी प्यारी सी गौरा चली है शिव को मनाने को
मेरी छोटी सी प्यारी सी गौरा चली है शिव को मनाने को
शिव को मनाने को शिव को रिझाने को
शिव को मनाने को शिव को रिझाने को
शिव को मनाने को शिव को रिझाने को
शिव को मनाने को शिव को रिझाने को
मेरी छोटी सी प्यारी सी गौरा चली है शिव को मनाने को
मेरी छोटी सी प्यारी सी गौरा चली है शिव को मनाने को
मेरी छोटी सी प्यारी सी गौरा चली है शिव को मनाने को
मेरी छोटी सी प्यारी सी गौरा चली है शिव को मनाने को
निर्जल तन से निश्छल मन से
निर्जल तन से निश्छल मन से
निर्जल तन से निश्छल मन से
निर्जल तन से निश्छल मन से
नित वंदन करती थी लगन से
नित वंदन करती थी लगन से
निर्जल तन से निश्छल मन से
नित वंदन करती थी लगन से
लेके उपवन से फूल और माला चली है शिव को सजाने को
मेरी छोटी सी प्यारी सी गौरा चली है शिव को मनाने को
मेरी छोटी सी प्यारी सी गौरा चली है शिव को मनाने को
नित गंगा तट पर जाती है
नित गंगा तट पर जाती है
नित गंगा तट पर जाती है
नित गंगा तट पर जाती है
भर के लौटा जल लाती है
भर के लौटा जल लाती है
नित गंगा तट पर जाती है
भर के लौटा जल लाती है
और लाती है भांग धतूरा देखो शिव को रिझाने को
मेरी छोटी सी प्यारी सी गौरा चली है शिव को मनाने को
मेरी छोटी सी प्यारी सी गौरा चली है शिव को मनाने को
रोज एक ही अरज लगाती
रोज एक ही अरज लगाती
रोज एक ही अरज लगाती
रोज एक ही अरज लगाती
शिव को पति रूप में पाती
शिव को पति रूप में पाती
रोज एक ही अरज लगाती
शिव को पति रूप में पाती
चले कुर्मी अमन और केशव भी अपने अर्जी लगाने को
मेरी छोटी सी प्यारी सी गौरा चली है शिव को मनाने को
मेरी छोटी सी प्यारी सी गौरा चली है शिव को मनाने को
शिव को मनाने को शिव को रिझाने को
शिव को मनाने को शिव को रिझाने को
शिव को मनाने को शिव को रिझाने को
शिव को मनाने को शिव को रिझाने को
मेरी छोटी सी प्यारी सी गौरा चली है शिव को मनाने को
मेरी छोटी सी प्यारी सी गौरा चली है शिव को मनाने को
मेरी छोटी सी प्यारी सी गौरा चली है शिव को मनाने को
मेरी छोटी सी प्यारी सी गौरा चली है शिव को मनाने को
मेरी छोटी सी प्यारी सी गौरा चली है शिव को मनाने को
श्रेणी : शिव भजन
Sawan Shivratri Special Bhajan - छोटी सी गौरा चली शिव को मनाने - Keshav Sharma @ambeyBhakti
छोटी सी गौरा चली शिव को मानाने रिक्स Chooti See Gaura Chali Shiv Ko Manane Hindi Lyrics, Shiv Bhajan, by Singer: Keshav Sharma Ji
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।