मैंने मैया की चौकी कराई
मैंने मैया की चौकी कराई,
सब मुझे दे रहे है बधाई.....
करके आई है माँ शेर सवारी देखो,
झोपडी हो गई पवित्र हमारी देखो,
लाल चूड़ा चमक रहा है माँ के हाथो में,
चाँद सी बिंदिया लगी माथे पे प्यारी देखो,
सबसे पहले उतारी मैंने नजर मैया की,
दूजे फिर पाओ ये तकदीर सवारी देखो,
मुझको देखा तो माँ मुस्कुराई....
माँ के दरबार का पावन है नजारा देखो,
हर तरफ गूंजता है माँ का जयकारा देखो,
सबकी झोली है भरी मेरी भोली मैया ने,
बारी बारी है सबका नाम पुकारा देखो,
देख कर एक झलक दिल ये कहां भरता है,
नैन कहते है चलो माँ को दोबारा देखो ,
देगी ममता जगदम्बे महामाई....
विधि से ज्योत जगाई तो कृपा बरसी है,
मन से अरदास कराई तो कृपा बरसी है,
अपने हाथो से बनाये है हार फूलो के,
मूर्ति माँ की सजाई तो कृपा बरसी है,
हमने हर सांस में सुमिरन किया है मैया का,
भेट मैया को सुनाई तो कृपा बरसी है,
मेरी माँ ने है लीला रचाई.....
श्रेणी : दुर्गा भजन
नवरात्रि स्पेशल - मैंने मैया की चौकी कराई || Vidhi Sharma || Maiya Rani Bhajan || Mor Bhakti Bhajan
मैंने मैया की चौकी कराई लिरिक्स Maine Maiya Ki Chowki Karai Lyrics, Durga Bhajan, by Singer: Vidhi Sharma Ji
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।