मेरा तो एक सपना है के बस जाऊं खाटू में
मेरा तो एक सपना है,
के बस जाऊं खाटू में,
श्याम की सेवा में,
ये जीवन काटूँ मैं,
मैं दीवाना श्याम का,
मेरा तो एक सपना हैं,
के बस जाऊं खाटू में....
जहाँ चले हुकूमत श्याम की,
वो दरबार मिले,
मुझे हर पल हर क्षण,
सांवरिये का प्यार मिले,
सांवरिया सुन जरा,
मेरा तो एक सपना हैं,
के बस जाऊं खाटू में....
जियूं मैं जब तक,
करूँ5 श्याम की चाकरी,
निकले चौखट पर ही,
स्वांसे आखरी,
दिन कटते नहीं श्याम बिन,
मेरा तो एक सपना हैं,
के बस जाऊं खाटू में....
मेरा हाल सुदामा सा,
कुछ कह ना पाऊं मैं,
तुझे छोड़कर बाबा,
किधर को जाऊं मैं,
हम कैसे जियें तेरे बिन,
मेरा तो एक सपना हैं,
के बस जाऊं खाटू में....
मुझे प्रेम दो नरसी सा,
धन्ना सी दे दो लगन,
है 'चोखानी' संग 'रोमी' भी,
तुझमें ही मगन,
तेरे हाथों में मेरी डोर,
मेरा तो एक सपना हैं,
के बस जाऊं खाटू में....
मेरा तो एक सपना है,
के बस जाऊं खाटू में,
श्याम की सेवा में,
ये जीवन काहूँ मैं,
मैं दीवाना श्याम का,
मेरा तो एक सपना हैं,
के बस जाऊं खाटू में....
श्रेणी : खाटूू श्याम भजन
Mera Sapna | Khatu Shyam Bhajan | मेरा सपना - बस जाऊं खाटूू में | Superhit Bhajan | Sardar Romi
मेरा तो एक सपना है लिरिक्स Mera To Eak Sapna Hai Ke Bas Jaau Khatu Mein Lyrics, Khatu Shyam Bhajan, by Singer: Sardar Romi Ji
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।