सालासर बालाजी खाटू के श्री श्याम
सालासर बालाजी, खाटू के श्री श्याम,
एक तो संकटहारी, दूजे हारे के है श्याम.....
बालाजी जो निशदिन ध्यावे,
जीवन में नहीं संकट आवे,
श्याम धणी को जो शीश नवावे,
भंडारे भर भर के लुटावे,
सच्चे मन से लो इनका नाम,
सालासर बाला जी, खाटू के श्री श्याम,
एक तो संकटहारी, दूजे हारे के है श्याम....
बालाजी के हाथ में सोटो,
काम करे यो मोटो मोटो,
तीन बाण धारी है खाटू वाला,
बनता है हारे का सहारा,
करते है पूरण भक्तो के काम,
सालासर बाला जी, खाटू के श्री श्याम,
एक तो संकटहारी, दूजे हारे के है श्याम.....
" संदीप शर्मा " कोतबा वाला,
हरदम जपता दोनों की माला,
संकट में जो दिल से पुकारे,
खोलते ये किस्मत का ताला,
जपलो दोनों को सुबहो और शाम,
सालासर बाला जी, खाटू के श्री श्याम,
एक तो संकटहारी, दूजे हारे के है श्याम.....
सालासर बालाजी, खाटू के श्री श्याम,
एक तो संकटहारी, दूजे हारे के है श्याम....
श्रेणी : हनुमान भजन
Salasar Balaji Khatu Ke Shree Shyam || Sandeep Sharma || Latest Shyam Baba Bhajan 2023
सालासर बालाजी खाटू के श्री श्याम लिरिक्स Salasar Balaji Khatu Ke Shree Shyam Lyrics, Hanuman Bhajan, by Singer: Sandeep Sharma Ji
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।