आज लूट रहया हीरा मोती रतन
( तर्ज - हट जा ताऊ )
आज लूट रहया हीरा मोती रतन,
नाच ले बाबा को कीर्तन,
आज लूट रहया हीरा मोती रतन,
नाच ले बाबा को कीर्तन,
मीरा की तरह पीजा प्याला,
श्याम बने तेरा रखवाला,
मीरा की तरह पीजा प्याला,
श्याम बने तेरा रखवाला,
मीरा की तरह हो जा मगन,
नाच ले बाबा को कीर्तन,
आज लूट रहया हीरा मोती रतन,
नाच ले बाबा को कीर्तन,
सारी दुनिया में प्रचार मारो खाटू वाला श्याम,
सारी दुनिया में प्रचार मारो खाटू वाला श्याम,
रोज या ग्यारस कोनी आवे,
म्हारे बाबा ने यो ही भावे,
रोज या ग्यारस कोनी आवे,
म्हारे बाबा ने यो ही भावे,
अरे कर दे तन मन धन अर्पण,
नाच ले बाबा को कीर्तन,
आज लूट रहया हीरा मोती रतन,
नाच ले बाबा को कीर्तन,
प्रेम से बाबा के गुण गा ले,
मन मंदिर में जोत जगा ले,
प्रेम से बाबा के गुण गा ले,
मन मंदिर में जोत जगा ले,
अरे बाबा का तू कर ले सुमिरन,
नाच ले बाबा को कीर्तन,
आज लूट रहया हीरा मोती रतन,
नाच ले बाबा को कीर्तन,
दो घड़ी ले ले श्याम नाम तू,
छोड़कर घर के सारे काम तु,
दो घड़ी ले ले श्याम नाम तू,
छोड़कर घर के सारे काम तु,
श्याम नाम है असली धन,
नाच ले बाबा को कीर्तन,
आज लूट रहया हीरा मोती रतन,
नाच ले बाबा को कीर्तन,
जय श्री श्याम ही करता जा तू,
भवसागर से तरता जा तू,
जय श्री श्याम ही करता जा तू,
भवसागर से तरता जा तू,
मधुर श्याम मिलन का करले जतन,
नाच ले बाबा को कीर्तन,
आज लूट रहया हीरा मोती रतन,
नाच ले बाबा को कीर्तन,
आज लूट रहया हीरा मोती रतन,
नाच ले बाबा को कीर्तन.......
श्रेणी : खाटू श्याम भजन