कान्हा की मुरली में क्या बल है जिसमें राधा मगन है
कान्हा की मुरली में क्या बल है जिसमें राधा मगन है,
कान्हा की मुरली में क्या बल है जिसमें राधा मगन है,
राधा मगन है गोपियां मगन है,
कान्हा की मुरली में क्या बल है जिसमें राधा मगन है,
कान्हा के पैरों में घुंघरू बिराजे,
कान्हा के पैरों में घुंघरू बिराजे,
घुंघरू की छम छम में क्या बल है जिसमें राधा मगन है,
कान्हा की मुरली में क्या बल है जिसमें राधा मगन है.....
कान्हा के अंगों में पितांबर बिराजे,
कान्हा के अंगों में पितांबर बिराजे,
बंसी की धुन में क्या बल है जिसमें राधा मगन है,
कान्हा की मुरली में क्या बल है जिसमें राधा मगन है....
कान्हा के गले में वैजयंती माला,
कान्हा के गले में वैजयंती माला,
माला के मोतियों में क्या बल है जिसमें राधा मगन है,
कान्हा की मुरली में क्या बल है जिसमें राधा मगन है.....
कान्हा के माथे पर मोर मुकुट है,
कान्हा के माथे पर मोर मुकुट है,
मोर के पंख में क्या बल है जिसमें राधा मगन है,
कान्हा की मुरली में क्या बल है जिसमें राधा मगन है....
लड्डू और पेड़े का भोग बना है,
लड्डू और पेड़े का भोग बना है,
माखन और मिश्री में क्या बल है जिसमें राधा मगन है,
कान्हा की मुरली में क्या बल है जिसमें राधा मगन है....
कान्हा की मुरली में क्या बल है जिसमें राधा मगन है,
कान्हा की मुरली में क्या बल है जिसमें राधा मगन है,
राधा मगन है गोपियां मगन है,
कान्हा की मुरली में क्या बल है जिसमें राधा मगन है,
श्रेणी : शिव भजन
