मैं तो दीवानी हो गई मेरे भोलेनाथ की
जब से देखी तेरी सूरत भूल गई सुध बुध गात की,
मैं तो दीवानी हो गई मेरे भोलेनाथ की,
मैं तो दीवानी हो गई मेरे भोलेनाथ की,
माथे पर सोहे चंदा गंगा जटाओं में,
गंगा जटाओं में,
तेरी मनमोहक छवि देखु बादल की घटाओं में,
बादल की घटाओं में,
माथे पर सोहे चंदा गंगा जटाओं में,
गंगा जटाओं में,
तेरी मनमोहक छवि देखु बादल की घटाओं में,
बादल की घटाओं में,
राहों में बाट निहारु तेरी मुलाकात की,
मैं तो दीवानी हो गई मेरे भोलेनाथ की,
मैं तो दीवानी हो गई मेरे भोलेनाथ की,
मेरे दिल की गहराई में शिव तू ही समाया है,
शिव तू ही समाया है,
मेरे मन मंदिर में भोले बस तु ही बसाया है,
बस तु ही बसाया है,
मेरे दिल की गहराई में शिव तू ही समाया है,
शिव तू ही समाया है,
मेरे मन मंदिर में भोले बस तु ही बसाया है,
बस तु ही बसाया है,
है खबर तुझे मेरे बाबा मेरे हालात की,
मैं तो दीवानी हो गई मेरे भोलेनाथ की,
मैं तो दीवानी हो गई मेरे भोलेनाथ की,
सब कुछ अर्पण कर दिया तेरे प्यार में भोले,
तेरे प्यार में भोले,
मैंने खाना तक नहीं खाया इंतजार में भोले, इंतजार में भोले,
सब कुछ अर्पण कर दिया तेरे प्यार में भोले,
तेरे प्यार में भोले,
मैंने खाना तक नहीं खाया इंतजार में भोले, इंतजार में भोले,
एक बार कदर तू कर ले मेरे जज्बात की,
मैं तो दीवानी हो गई मेरे भोलेनाथ की,
मैं तो दीवानी हो गई मेरे भोलेनाथ की,
शिव गले में नाग बिराजे मृग छाला गात में,
मृग छाला गात में,
अरे रहे हमेशा तेरे वो नंदी साथ में,
वो नंदी साथ में,
शिव गले में नाग बिराजे मृग छाला गात में,
मृग छाला गात में,
अरे रहे हमेशा तेरे वो नंदी साथ में,
वो नंदी साथ में,
वैसे ही डोर बनाले तरुण को अपने हाथ की,
मैं तो दीवानी हो गई मेरे भोलेनाथ की,
मैं तो दीवानी हो गई मेरे भोलेनाथ की,
जब से देखी तेरी सूरत भूल गई सुध बुध गात की,
मैं तो दीवानी हो गई मेरे भोलेनाथ की,
मैं तो दीवानी हो गई मेरे भोलेनाथ की,
श्रेणी : शिव भजन
