सांवरा तो प्रेम चाहे प्रेम करके देख ले लिरिक्स Sanwara To Prem Chahe Prem Lyrics

सांवरा तो प्रेम चाहे प्रेम करके देख ले



( तर्ज – होश वालों को खबर )

सांवरा तो प्रेम चाहे,
प्रेम करके देख ले,
प्रेम के आंसू से अपने,
प्रेम के आंसू से अपने,
नैन भरके देख ले,
साँवरा तो प्रेम चाहे,
प्रेम करके देख ले।।

सुख हो चाहे दुःख हो तुझको,
करे शिकायत ना कभी,
मान ले इसकी रजा है,
खेल इसके है सभी,
सुख में सुमिरण करले दुःख में,
पाँव पकड़ के देख ले,
प्रेम के आंसू से अपने,
प्रेम के आंसू से अपने,
नैन भरके देख ले,
साँवरा तो प्रेम चाहे,
प्रेम करके देख ले।।

साथ तेरा श्याम सलोना,
ये कभी ना छोड़ेगा,
प्रेम के वश में कन्हैया,
तुझसे नाता जोड़ेगा,
प्यार की जंजीर में,
इसको जकड के देखले,
प्रेम के आंसू से अपने,
प्रेम के आंसू से अपने,
नैन भरके देख ले,
साँवरा तो प्रेम चाहे,
प्रेम करके देख ले।।

प्रेम सच्चा जो करेगा,
सांवरे को पाएगा,
इस जहाँ में वो ही प्रेमी,
श्याम का कहलाएगा,
प्रेम के सागर में ‘शिवम’,
तू उतर कर देख ले,
प्रेम के आंसू से अपने,
प्रेम के आंसू से अपने,
नैन भरके देख ले,
साँवरा तो प्रेम चाहे,
प्रेम करके देख ले।।

सांवरा तो प्रेम चाहे,
प्रेम करके देख ले,
प्रेम के आंसू से अपने,
प्रेम के आंसू से अपने,
नैन भरके देख ले,
साँवरा तो प्रेम चाहे,
प्रेम करके देख ले।।



श्रेणी : खाटू श्याम भजन


सावँरा तो प्रेम चाहे || Ankit Sharma || Khatu Shayam Bhajan || SCI Bhajan Official

सांवरा तो प्रेम चाहे प्रेम करके देख ले लिरिक्स Sanwara To Prem Chahe Prem Lyrics, Khatu Shyam Bhajan, by Singer: Ankit Sharma Ji


Bhajan Tags: sanwara to prem chahe prem bhajan,sanwara to prem chahe prem hindi bhajan,morning bhajan,newest bhajan,sawan special bhajan,sawan ke bhajan,shivratri bhajan,sanwara to prem chahe prem hindi lyrics,sanwara to prem chahe prem in hindi lyrics,sanwara to prem chahe prem hindi me bhajan,sanwara to prem chahe prem likhe hue bhajan,sanwara to prem chahe prem lyrics in hindi,sanwara to prem chahe prem hindi lyrics,sanwara to prem chahe prem lyrics.

Harshit Jain

आपका स्वागत है "Yt Krishna Bhakti" में, जहां आपको भगवान से जुड़ी जानकारी, मधुर भजन, इतिहास और मंत्रों का अद्भुत संग्रह मिलेगा। मेरा नाम "Harshit Jain" है, और इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको भगवान के भजन, उनके इतिहास, और उनके मंत्रों के बोल उपलब्ध कराना है। यहां आप अपने पसंदीदा भजनों और गायक के अनुसार भजन खोज सकते हैं, और हर प्रकार की धार्मिक सामग्री प्राप्त कर सकते हैं। आओ, इस भक्ति यात्रा में हमारे साथ जुड़े और भगवान के नाम का जाप करें।

🎯 टिप्पणी दें

आपको भजन कैसा लगा हमे कॉमेंट करे। और आप अपने भजनों को हम तक भी भेज सकते है। 🚩 जय श्री राम 🚩

Previous Post Next Post