थक सा गया हूँ मैं बाबा मेरी बातें सुन लो
तर्ज – बाबुल की दुआएं
थक सा गया हूँ मैं बाबा,
मेरी बातें सुन लो श्याम मेरे,
आज दिल की सब है बोलना,
तेरे पास मैं बैठ कर ओ बाबा,
तेरे दिल से दिल को जोड़ना।।
थक सा गया हूँ मैं बाबा,
दुनिया से बच के चलने में,
क्यों तेरी दुनिया ऐसी है,
आता है मज़ा बस छलने में,
किसका हूँ मैं और कौन मेरा,
ये राज़ कभी तो खोलना,
मेरी बातें सुन लो श्याम मेरे,
आज दिल की सब है बोलना।।
मेला तो लगा आगे पीछे,
फिर काहे खड़ा अकेला हूँ,
रोना तो बहुत चाहता हूँ मगर,
आंसू ही लिए तरसता हूँ,
तुझसे ही लिपट कर ओ बाबा,
मुझे फूट फूट कर है रोना,
मेरी बातें सुन लो श्याम मेरे,
आज दिल की सब है बोलना।।
पहले ऐसा भी होता था,
तेरे आगे ही तो रोता था,
अपने दिल की बातें बाबा,
बस तुझसे ही तो करता था,
भावों के आंसू लौटा दे,
मुझे तेरी गोद में है सोना,
मेरी बातें सुन लो श्याम मेरे,
आज दिल की सब है बोलना।।
मेरी बातें सुन लो श्याम मेरे,
आज दिल की सब है बोलना,
तेरे पास मैं बैठ कर ओ बाबा,
तेरे दिल से दिल को जोड़ना।।
श्रेणी : खाटू श्याम भजन