अपना बना ले भोले बम भोले
ऊँ भोले...
डमरू बाजा के फिर
अपना बना ले भोले
बम भोले...
डमरू बाजा के फिर
अपना बना ले भोले
तेरे चरणों में आया हूं मैं छोड़ के ये संसार
अपनी शरण में रख ले मुझको चाहूँ मैं हर बार
ऊँ भोले...
डमरू बाजा के फिर
अपना बना ले भोले
यह भी देखें : मेरी ज़िन्दगी के मालिक कहीं लिरिक्स
जब से पाया है जीवन
तुझ को सब है अर्पण
हर पल तेरी भक्ति है करते
जाने कब से है भटकन
अब तो छूटे ये तड़पन
मेरे मन को शक्ति तू दे दे
तेरा होके रहना है अब तो
तेरी मैया में जीना है मुझको
मुझे इतना कहना है अब तो
तेरी छाया में जीना है मुझको
ऊँ भोले...
डमरू बाजा के फिर
अपना बना ले भोले
बम भोले...
डमरू बाजा के फिर
अपना बना ले भोले
शंकरा मेरे शंकरा
तेरी तरफ मैं चल पड़ा
तेरे सहारे आ रहा
मेरी दुनिया है शंकरा
ऊँ भोले...
डमरू बाजा के फिर
अपना बना ले भोले
बम भोले...
डमरू बाजा के फिर
अपना बना ले भोले
अपना बना ले भोले
यह भी देखें : आज शनिवार है शनि जी का वार है
श्रेणी : शिव भजन