दर्जी सिम दे बागो मनने बाबा को पहनाना है
तर्ज - ( खाटू जाणा से )
दर्जी सिम दे बागो मनने बाबा को पहनाना है
झुझनू वाले श्याम घणी स हेत पुराणा है २
कितनो मीटर कपङो लाउ कुणसो लयाओ रंग
पहन जब बाबो मारो दुनिया हो जावे दग २
बोल दर्जी बोल तु कब तक सिमगा
दर्जी सिम दे बागो मनने बाबा को पहनाना है
झुझनू वाले श्याम घणी स हेत पुराणा है २
लम्बो लम्बो यो बाबा को बना दिये बागो
मण मेरे बाबो को ही सगो २
बाग उपर मनने हीरो लग वानो है
दर्जी सिम दे बागो मनने बाबा को पहनाना है
झुझनू वाले श्याम घणी स हेत पुराणा है २
हाथ जोङ कर बोलो दर्जी देखा तेरी चतुराई
कारतीक मेरे बाबा में है बङी सकलाई २
मन्दिर माइ आकर मनने श्याम रिझाना है
दर्जी सिम दे बागो मनने बाबा को पहनाना है
झुझनू वाले श्याम घणी स हेत पुराणा है २
मेरे मन भाव जागया में भी मन्दिर जाउ
परिवार लेके साथ में भी बागो चढाउ २
श्याम घणी स मनन भी एक काम पटाना है
दर्जी सिम दे बागो मनने बाबा को पहनाना है
झुझनू वाले श्याम घणी स हेत पुराणा है २
लक्की ले ले तेरे साथ मनन भी खाटू जाना है २
दर्जी सिम दे बागो मनने बाबा को पहनाना है
झुझनू वाले श्याम घणी स हेत पुराणा है २
Lyrics - lucky shukla
यह भी देखें : जी तो मेरा ऐसा करे भजन
श्रेणी : खाटू श्याम भजन