भोले बाबा तेरी मेहरबानी रहे
फुटा हुआ नसीब तेरे दर से जोड़ दूं
चरणों में तेरे आकर दुनिया को छोड़ दूं
बाबा ओ भोले बाबा बाबा ओ भोले बाबा
भोले बाबा तेरी मेहरबानी रहे
फिर दुख की ना कोई कहानी रहे
रिश्ता बना ये रहे, बाबा ओ भोले बाबा
( और दीवाना बाबा भोलेनाथ के चरणों में
बैठकर बाबा से क्या कह रहा है )
ठुकरा दिया जहां ने अपनों ने साथ छोड़ा
मेरा नसीब देखो मुझको सभी ने छोड़ा
तुमसे नहीं शिकायत तुमसे गिला नहीं है
लेकिन है बात इतनी कोई मेरा नहीं है
मैं किसके दर पर जाऊं अपनी किस सुनाउ
ओ रूठ जाने वाले कैसे तुझे मनाऊं
भोले जी अब संभालो यह है तुम्हारे बस में
दरबार की मैं बाबा देता हूं तुमको कसमें
बाबा ओ भोले बाबा, बाबा ओ भोले बाबा
आप दानी हो वरदानी शंकर
डमरू वाले महादेव हर हर
बाबा कृपा करो झोली सबकी भरो
जग में बाबा तेरा बोल बाला रहे
रिश्ता बना यह रहे, बाबा ओ भोले बाबा
तेरे दरबार का मैं दीवाना
तेरी शक्ति को माने जमाना
तेरी भक्ति मिली
मन की बगिया खिली
हाथ भक्तों के भक्ति का प्याला रहे
रिश्ता बना ये रहे, बाबा ओ भोले बाबा
भोले बाबा तेरी मेहरबानी रहे
फिर दुख की ना कोई कहानी रहे
रिश्ता बना यह रहे, बाबा ओ भोले बाबा
यह भी देखें : उज्जैन के राजा मेरे भोले भंडारी है लिरिक्स
श्रेणी : शिव भजन