मैंने बड़े जतन से पालो रे
मैंने बड़े जतन से पालो रे, कोई गारी मत दीजो
मैंने बड़े जतन से पालो रे, कोई गारी मत दीजो
गारी मत दीजो हा गारी मत दीजो
मैंने बड़े जतन से पालो रे, कोई गारी मत दीजो
जा काऊ की मटकी फोड़े
जा काऊ की मटकी फोड़े
कलसा बदल ले जइयो रे कोई गारी मत दीजो
मैंने बड़े जतन से पालो रे, कोई गारी मत दीजो
जा काऊ को दहिया बिगाड़े
जा काऊ को दहिया बिगाड़े
माखन बदल ले जइयो रे कोई गारी मत दीजो
मैंने बड़े जतन से पालो रे, कोई गारी मत दीजो
जा काऊ की चुनरी फाड़े
जा काऊ की चुनरी फाड़े
साड़ी बदल ले जइयो रे कोई गारी मत दीजो
मैंने बड़े जतन से पालो रे, कोई गारी मत दीजो
जा काऊ की चूड़ियां तोड़े
जा काऊ की चूड़ियां तोड़े
कंगना बदल ले जइयो रे कोई गारी मत दीजो
मैंने बड़े जतन से पालो रे, कोई गारी मत दीजो
मैंने बड़े जतन से पालो रे, कोई गारी मत दीजो
मैंने बड़े जतन से पालो रे, कोई गारी मत दीजो
मैंने बड़े जतन से पालो रे, कोई गारी मत दीजो
गारी मत दीजो हा गारी मत दीजो
मैंने बड़े जतन से पालो रे, कोई गारी मत दीजो
यह भी देखें : तेरे संसार में कान्हा अब पाप बढ़ रहा
श्रेणी : कृष्ण भजन