चाहत मेरी यही है वह दिन भी तुम दिखाओ, Chahat Meri Yahi Hai Wo Din Bhi Tum Dikhao

Chahat Meri Yahi Hai Wo Din Bhi Tum Dikhao

चाहत मेरी यही है  वह दिन भी तुम दिखाओ



तर्ज - इस योग्य हम कहां हैं

चाहत मेरी यही है, वह दिन भी तुम दिखाओ
मैं लिखूं भजन तुम्हारे, उन्हें तुम भी गुनगुनाओ
चाहत मेरी यही है, वह दिन भी तुम दिखाओ
चाहत मेरी यही है, वह दिन भी तुम दिखाओ

यह भाव के हैं मोती, जो तुम ही से मिल रहे हैं
जो नित नए भजन के ,यह फूल खिल रहे हैं
जब तन कोई छेड़ें, तुम सुर में सुर मिलाओ
चाहत मेरी यही है, वह दिन भी तुम दिखाओ
चाहत मेरी यही है, वह दिन भी तुम दिखाओ

चरणों में तेरे बैठूं, तेरे ध्यान में रहूं मैं
जब भी जुबा में खोलू, तेरी बात भी करूं मैं
जब जब भी यह नैन छलके,तुम आकर पौंछ जाओ
चाहत मेरी यही है, वह दिन भी तुम दिखाओ
चाहत मेरी यही है, वह दिन भी तुम दिखाओ

मांगू ना कुछ भी ऐसा, लायक नहीं हुं जिसके
प्रभु मैं तो ना समझ हूं, देना तुम ही समझ के
चरणों में जब गीरु मे, तुम ही मुझे उठाओ
चाहत मेरी यही है, वह दिन भी तुम दिखाओ
चाहत मेरी यही है, वह दिन भी तुम दिखाओ

प्रभु मेरे भाव क्या है, तुम ही समझ सकोगे
दिल की यह बातें मेरी, आंखों में पढ़ सकोगे
पंकज हुआ तुम्हारा रखो या भूल जाओ
चाहत मेरी यही है, वह दिन भी तुम दिखाओ
चाहत मेरी यही है, वह दिन भी तुम दिखाओ

चाहत मेरी यही है, वह दिन भी तुम दिखाओ
मैं लिखूं भजन तुम्हारे, उन्हें तुम भी गुनगुनाओ
चाहत मेरी यही है, वह दिन भी तुम दिखाओ
चाहत मेरी यही है, वह दिन भी तुम दिखाओ

यह भी देखें : चंदा छिप मत जाना आज श्याम संग



श्रेणी : खाटू श्याम भजन



Chahat Meri Yahi Hai Voh Din Bhi Tum Dikhao || Gyaan Pankaj || चाहत मेरी यही है || Shyam Baba Bhajan

चाहत मेरी यही है  वह दिन भी तुम दिखाओ, Chahat Meri Yahi Hai Wo Din Bhi Tum Dikhao, Khatu Shyam Bhajan, by Singer: Gyaan Pankaj Ji


Bhajan Tags: chahat meri yahi hai wo din bhi tum dikhao bhajan,chahat meri yahi hai wo din bhi tum dikhao hindi bhajan,morning bhajan,newest bhajan,sawan special bhajan,sawan ke bhajan,shivratri bhajan,chahat meri yahi hai wo din bhi tum dikhao hindi lyrics,chahat meri yahi hai wo din bhi tum dikhao in hindi lyrics,chahat meri yahi hai wo din bhi tum dikhao hindi me bhajan,chahat meri yahi hai wo din bhi tum dikhao likhe hue bhajan,chahat meri yahi hai wo din bhi tum dikhao lyrics in hindi,chahat meri yahi hai wo din bhi tum dikhao hindi lyrics,chahat meri yahi hai wo din bhi tum dikhao lyrics.

👇🚩 Leave a comment 🚩👇

आपको भजन कैसा लगा हमे कॉमेंट करे। और आप अपने भजनों को हम तक भी भेज सकते है। 🚩 जय श्री राम 🚩

Previous Post Next Post