मेरा ये खाटू वाला किसमत का खोले ताला
तर्ज - कजरा मोहब्बत वाला
मेरा ये खाटू वाला, किसमत का खोले ताला
खाटू वाला ही बनाऐ काम, हारे के सहारे है शयाम
खाटू नरेश कहा ऐ, रोदे को ये हसाऐ
देता दर्शन खुले आम, हारे के सहारे है श्याम
पैदल तेरे दर पे आऐ, ले के निसान बाबा
तेरे ही नाम से होवे, मेरी पहिचान बाबा
अैसा कोई जादू करदो, होके मेहरबान बाबा
बाबा है सीस का दानी, जिस की तीन बान निसानी
दीया कानहा ने आपना नाम हारे के सहारे है शयाम
तेरे दरबार में खड़् के, तेरा ही प्यार मागू
मूझ को बूलाने वाले, तेरा दीदार मागू
चरनो में बैठा तेरे, अैसा हर वार मांगू
किसमत बना दो मेरी, लाज बचा दो मेरी
आपना बना लो गुलाम, हारे के सहारे ऐ शयाम
मुझ को ना देन दिखाई, देने वाले हाथ तेरे
कृपा तेरी इतनी बरसे, रहते तुम साथ मेरे
जीवन में खुशियां भर दो, मूरली वाले नाथ मेरे
पप्पी जनाल वाला, उस को भी गले लगाला
जसपाल जनाल वाला, उस को भी गले लगा ला
आ गया जो खाटू धाम, हारे के सहारे ऐ शयाम
लेखक जसपाल जनाल
मो:-8699406500
यह भी देखें : पगड़ी सजाये सर पे श्याम
श्रेणी : खाटू श्याम भजन