ख से खबर हमारी तुम पर
ख से खबर हमारी तुम पर,
आ से आ ही गए तेरे दर पर,
ट से टूटा या जो हारा,
उ से उसको श्याम ने तारा,
आस लिए मन में,
बस बढ़ता जा रहा हूँ,
खाटू वाले श्याम धनी,
दर्शन को आ रहा हूँ,
निशान हाथों में लिए तेरी धुन में गा रहा हूं,
खाटू वाले श्याम घनी दर्शन को आ रहा हूं ।।
रास्ता कठिन मुझको,
परखे है रात दिन,
आया मैं आया, बड़ी दूर से,
वक़्त ने है, जब मुँह मोड़ा,
रिश्तों न साथ छोड़ा,
हरा मैं हारा, हाँ गुरूर से,
पहचान लेना मुझको, तेरे दर पर आ रहा हूँ,
हारे के सहारे, दर्शन को आ रहा हूँ,
मोरछड़ी रख देना, भक्ति में गा रहा हूँ,
खाटू वाले श्याम धनी, दर्शन को आ रहा हूँ,
Lyrics by : Swasti Mehul
यह भी देखें : प्रेम मन्दिर है प्रेम ध्वजा
श्रेणी : खाटू श्याम भजन
Khatu Wale SHYAM : Swasti Mehul | Latest Shyam Baba Bhajan 2024
ख से खबर हमारी तुम पर, आ से आ ही गए तेरे दर पर, टी से धागा या जो हारा, उ सेसे श्याम ने तारा, जैसा कि मन में है, बस बढ़ता जा रहा हूँ, खाटू वाले श्याम धनी, kh se khabar hamaaree tum par, aa se aa hee gae tere dar par, tee se dhaaga ya jo haara, u sese shyaam ne taara, jaisa ki man mein hai, bas badhata ja raha hoon, khaatoo vaale shyaam dhanee,