मन मे विश्वास है तो आयेगा सांवरा

khatu shyam ji ka janam

मन मे विश्वास है तो आयेगा सांवरा



मन मे विश्वास है, तो आएगा सांवरा
छोड़के बच्चों को कहां जाएगा सांवरा।।
मन मे विश्वास है ...............

सच्चे मन से जो ध्याते हें , श्याम के प्रेमी कहलाते हैं
जब -जब विपदा आती उन पर खाटूवाले खुद आते हें॥
मन मे विश्वास है , तो आएगा सांवरा
छोडके बच्चो को कहां जाएगा सांवरा ।॥

मीरा के मन श्याम समाया , जहर को अमृत पल मे बनाया
याद किया प्रहलाद ने मन से बाल न बांका जग कर पाया॥
मन मे विश्वास है , तो आएगा सांवरा
छोड़के बच्चो को कहां जाएगा सांवरा॥

मन मंदिर मे श्याम बसाने , छोड़दे सब कुछ श्याम हवाले
राज वो नंगे पांव आएगा , जब चाहे आवाज लगाले॥
मन मे विश्वास है, तो आएगा सांवरा
छोडके बच्चो को कहा जाएगा सांवरा॥

यह भी देखें : हे बजरंग बली हनुमान



श्रेणी : खाटू श्याम भजन



मन में विश्वास है तो आएगा सांवरा || Raj Pareek Ji || आते ही छा गया ये भजन || New Kirtan Khatu

मन मे विश्वास है, तो आएगा सांवरा, छोड़के बच्चों को कहां जाएगा सांवरा, मन मे विश्वास है, सच्चे मन से जो ध्याते हें , श्याम के प्रेमी कहलाते हैं, जब -जब विपदा आती उन पर खाटूवाले खुद आते हें, मन मे विश्वास है , तो आएगा सांवरा, छोडके बच्चो को कहां जाएगा, man me vishvaas hai, to aaega saanvara, chhodake bachchon ko kahaan jaega saanvara, man me vishvaas hai, sachche man se jo dhyaate hen , shyaam ke premee kahalaate hain, jab -jab vipada aatee un par khaatoovaale khud aate hen, man me vishvaas hai , to aaega saanvara, chhodake bachcho ko kahaan jaega,

👇🚩 Leave a comment 🚩👇

आपको भजन कैसा लगा हमे कॉमेंट करे। और आप अपने भजनों को हम तक भी भेज सकते है। 🚩 जय श्री राम 🚩

Previous Post Next Post