मेरे बेड़े विच नचन बहारा

mere shyam ka janamdin

मेरे बेड़े विच नचन बहारा



मेरे वेहड़े विच नचन बहारा,
के मेरे घर राम आए ने-2
नाले नचा नाले शगन मनावा,
के मेरे घर राम आ गए-2

आज मेरे घर विच श्री राम जी आए ने,
देवता ने अरशा तो फूल बरसाए ने,
मैं भी खुशिया दे फूल बरसवा,
के मेरे घर राम आये ने-2

आज मेरे वेहड़े चन चढ़या दूज दा,
वेख जिहनु सारा जग पेया अज पुजदा,
मैं भी पूज के जन्म सवारा,
के में घर राम आएने-2

मात कौशल्या दी आँख दा तारा
लगदा भगता नु लगदा ऐ जग तो न्यारा,
बड़ा ही प्यारा ॥
मैं भी रुज रुज भोग लगावां
के मेरे घर राम आये ने,

दासन दासिया दे भाग आज खुल गये,
जन्मा तो विछड़े राम आज मिल गये,
मैं वी चौरासी दे गेड़ कटावा,
के मेरे घर रामआये ने..-2

नाले नचा नाले शगन मनावा
के मेरे घर राम आए ने-2

यह भी देखें : बंसी बजाने वाले ओ मोहना



श्रेणी : राम भजन



🪔मेरे बेड़े विच नचन बहार🪔 ( दीपावली स्पैशल) इस सुन्दर भजन को जरूर सुने🙏

मेरे वेहड़े विच नचन बहारा, के मेरे घर राम आए ने, नाले नचा नाले शगन मनावा, के मेरे घर राम आ गए, आज मेरे घर विच श्री राम जी आए ने, देवता ने अरशा तो फूल बरसाए ने, mere vehade vich nachan bahaara, ke mere ghar raam aae ne, naale nacha naale shagan manaava, ke mere ghar raam aa gae, aaj mere ghar vich shree raam jee aae ne, devata ne arasha to phool barasae ne,

👇🚩 Leave a comment 🚩👇

आपको भजन कैसा लगा हमे कॉमेंट करे। और आप अपने भजनों को हम तक भी भेज सकते है। 🚩 जय श्री राम 🚩

Previous Post Next Post