जय राम जय जय राम बोलता फिरू
कभी सालासर में कभी मेहंदीपुर में,
गली-गली हर जगह ढूंढता फिरु,
राम जी के नाम का दीवाना हो गया,
(जय जय राम जय जय राम बोलता फिरू,
बालाजी का रंग देखो ऐसा चढ़ गया).....x3
अंजनी के लाला सुन मैं दीवाना तेरा,
अंजनी के लाला सुन मैं दीवाना तेरा,
जब से देखा तुझे, तेरा मस्ताना हुआ,
कभी झूमता फिरु,कभी घूमता फिरु,
अंजनी के लाल मैं दीवाना हो गया,
लिखकर तू ले ले मैं तेरा हो गया,
(जय जय राम जय जय राम बोलता फिरू,
बालाजी का रंग देखो ऐसा चढ़ गया).....x2
सालासर में तेरे खूब मेले लगे,
सालासर में तेरे खूब मेले लगे,
लाइनों में यार लगे कुछ अकेले लगे,
मैं दीवाना हुआ, मैं मस्ताना हुआ,
अंजनी के लाल मैं मस्ताना हुआ,
नाम की खूमारी तेरी ऐसी चढ़ गई,
(जय जय राम जय जय राम बोलता फिरू,
बालाजी का रंग देखो ऐसा चढ़ गया)....x2
कभी सालासर में कभी मेहंदीपुर में,
गली-गली हर जगह ढूंढता फिरु,
राम जी के नाम का दीवाना हो गया,
(जय जय राम जय जय राम बोलता फिरू,
बालाजी का रंग देखो ऐसा चढ़ गया).....x3
श्रेणी : हनुमान भजन